दामाद को पिलाया मिर्च का पानी, कान में डाली तेल से भिगोई रूई, फिर आंखों में झोंका चिली पाउडर… जादू टोना कर ससुरालियों ने दी ऐसी मौत

राजस्थान के चुरू से रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना ने सनसनी मचा दी. यहां ससुराल वालों ने दामाद पर बुरी आत्माओं का साया बताकर उसे ऐसी मौत दी, जिसकी कल्पना कर पाना भी मुश्किल है. उन्होंने पहले दामाद को मिर्च वाला पानी पिया. फिर कानों में तेल से भिगोई रूई डाल दी. आंखों में चिली पाउडर भी झोंका. उसके बाद जादू-टोना की क्रिया करने लगे. दामाद ने जब विरोध किया तो ससुरालियों ने उसका मुंह पानी से भरे टब में डुबोकर उसे मार डाला.
मृतक के बेटे ने ननिहाल के 12 लोगों खिलाफ तहरीर देकर मामला दर्ज करवाया. दिल दहला देने वाली ये घटना रतनगढ़ थानाक्षेत्र के वार्ड नंबर-21 की है. यहां रहने वाले इमरान ने कोर्ट के इस्तगासे के माध्यम से मामला दर्ज कराया है. रिपोर्ट में इमरान ने बताया- 17 अगस्त को सुबह उसकी नानी गुलशन बानो, मामा याकूब, मामा का बेटा शमशेर अली, जंगशेर, मामी नसीम, मौसी शहीदन, बेगमा, ममेरी बहन शाहिना, कैफ, जावेद उर्फ बाबू, मनी और महिला तांत्रिक बेबी फलक आए.