उत्तरप्रदेश
घर में था दोष, दूर करने के लिए दादा ने की पोते की हत्या, शव के टुकड़े कर फेंके… पुलिस की पूछताछ में बताई कहानी

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां तांत्रिक के कहने पर दादा ने अपने पोते की हत्या कर दी. पोते की पहचान पीयूष के रूप में हुई है, उसकी उम्र 17 साल बताई जा रही है. यह वारदात औद्योगिक थाना क्षेत्र के हाईटेक सिटी के लवायन कुरिया गांव के पास की है. सोमवार को स्कूल जाते समय पीयूष को अगवा कर लिया गया था. इसके बाद तांत्रिक के बताए मुताबिक तंत्र-मंत्र किया गया. बाद में उसकी हत्या कर दी.
हत्या के बाद आरोपी यहीं नही रुके. उन लोगों ने उसका हाथ-पैर और सिर काट दिया. इसके बाद वे उसके हाथ और पैर को करेड़ा जंगल में और सिर को स्कूटी पर रखकर औद्योगिक क्षेत्र के नाले में ले जाकर फेंक दिया. पुलिस ने आरोपी दादा सरन सिंह को गिरफ्तार कर भेज दिया है. इस दौरान परिजन तीन दिन से अपने बच्चे की तलाश कर रहे थे.