मध्यप्रदेश
MP में दहेज का काला सच, 18 महीने में 719 हत्याएं, हर दिन एक महिला की मौत

देश में आज भी दहेज प्रथा एक बड़ी समस्या बनी हुई है. हर रोज देश भर से ऐसे मामले सामने आते हैं जब महिलाओं पर हिंसा की जाती है, केवल और केवल दहेज के लिए. हालांकि सरकार ने इस समस्या के निपटने के लिए भले ही कानून बनाए हैं. इसके बाद भी मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. एनसीआरबी की रिपोर्ट भी कहती है कि देश में हर साल हजारों महिलाओं की मौत की वजह दहेज बना है. इस बीच मध्यप्रदेश के आंकड़ों ने सबको हैरान कर दिया है.
मध्य प्रदेश के आंकड़ों ने सब को परेशान कर दिया है. यहां हर दिन एक महिला की मौत दहेज के कारण हो रही है. ताजा आंकड़ों की बात की जाए तो पिछले 18 महीनों के भीतर 719 महिलाओं की मौत दहेज के कारण ही हुई है.