सिवनी
सिवनी के बाहुबली चौक पर मंडराता खतरा: खुले नाले से बढ़ी दुर्घटना की आशंका

राष्ट्र चंडिका न्यूज़,सिवनी। शहर का सबसे व्यस्त चौराहा, बाहुबली चौक, इन दिनों एक गंभीर खतरे का केंद्र बन गया है। चौक पर पान की दुकान के पास स्थित एक नाले की टूटी हुई जाली ने राहगीरों और वाहन चालकों के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी कर दी है। नाले को ढकने वाली लोहे की सलाखें कई जगह से टूट चुकी हैं और नाला खुला पड़ा है, जिससे किसी भी वक्त कोई बड़ा हादसा हो सकता है।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि यह स्थिति पिछले काफी समय से बनी हुई है, लेकिन नगर पालिका परिषद ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया है। सबसे बड़ी समस्या रात के समय होती है, जब इस इलाके में पर्याप्त स्ट्रीट लाइट नहीं जलती। अंधेरे में खुला नाला दिखाई नहीं देता, जिससे पैदल चलने वाले लोग, साइकिल या बाइक सवार, और यहां तक कि बच्चे भी आसानी से इसमें गिर सकते हैं।
एक स्थानीय दुकानदार ने बताया, “यह चौक हमेशा भीड़भाड़ वाला रहता है। यहाँ दिन भर लोगों की आवाजाही लगी रहती है और रात में भी लोग देर तक यहाँ खड़े होते हैं। हमें डर है कि अगर जल्द ही इसकी मरम्मत नहीं की गई, तो कोई गंभीर दुर्घटना जरूर होगी।”
नागरिकों ने नगर पालिका से तत्काल कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि यह केवल मरम्मत का मामला नहीं, बल्कि नागरिकों की सुरक्षा से जुड़ा एक महत्वपूर्ण मुद्दा है। इस समस्या को जल्द से जल्द ठीक करने के लिए उन्होंने संबंधित अधिकारियों से अपील की है, ताकि सिवनी के सबसे महत्वपूर्ण चौराहों में से एक पर कोई अप्रिय घटना न घटे और लोगों की जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।