उपराष्ट्रपति चुनाव, इलेक्शन कमीशन और वोट चोरी विवाद… जानें किस मुद्दे पर क्या बोले शरद पवार

एनसीपी (एस.) सुप्रीमो शरद पवार ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इसमें उन्होंने अपने मुद्दों पर बात की, जिसमें उपराष्ट्रपति चुनाव, केंद्र की सत्ता का दुरुपयोग, विपक्षी एकता और चुनाव आयोग की निष्क्रियता जैसे विषयों पर विस्तार से अपनी बात रखी. शरद पवार ने कहा कि देश में उपराष्ट्रपति पद का चुनाव हो रहा है और इस संदर्भ में विपक्षी दलों के बीच कई संभावित नामों पर चर्चा की गई है. इसी बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने उनसे संपर्क किया और अनुरोध किया कि एनडीए उम्मीदवार का समर्थन किया जाए, क्योंकि वो महाराष्ट्र के वर्तमान राज्यपाल हैं.
शरद पवार ने बताया कि उन्होंने इस प्रस्ताव को स्पष्ट रूप से ठुकरा दिया. उन्होंने कहा, मैंने फडणवीस जी से साफ कहा कि यह हमारे लिए संभव नहीं है, क्योंकि वे हमारे विचारों से मेल नहीं खाते. शरद पवार ने कहा कि एनडीए की ओर से जिन्हें उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया गया है वो पूर्व में झारखंड के राज्यपाल भी रह चुके हैं. उस दौरान उन्होंने हेमंत सोरेन के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कार्रवाई की थी.