बिहार
बिहार: 1.8 किमी लंबा पुल 25 जिलों के लोगों का सफर कैसे आसान कर देगा? कहानी औंटा-सिमरिया गंगा ब्रिज की

बिहार के बेगूसराय जिले में बने औंटा-सिमरिया 6 लेन गंगा ब्रिज का आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उद्घाटन कर दिया है. इस आधुनिक पुल के शुरू होने से उत्तर और दक्षिण बिहार के बीच आवागमन और सुगम हो जाएगा. यह पुल मोकामा के औंटा और बेगूसराय के सिमरिया को जोड़ता है. इसकी लंबाई 1.865 किलोमीटर है, जबकि पहुंच पथ को मिलाकर परियोजना की कुल लंबाई 8.150 किलोमीटर है. इस परियोजना पर लगभग 1871 करोड़ रुपये की लागत आई है.
अब तक यहां केवल दो लेन का रेल-सह-सड़क पुल था, जिस पर आए दिन जाम की समस्या बनी रहती थी. नए 6 लेन पुल के शुरू होने से न सिर्फ जाम की परेशानी खत्म होगी, बल्कि भारी वाहनों की आवाजाही भी आसान हो जाएगी. पटना से मोकामा होते हुए बेगूसराय और खगड़िया तक अब निर्बाध 4 लेन कनेक्टिविटी सुनिश्चित हो गई है.