महाराष्ट्र
बेहद शर्मनाक… एशिया कप में पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलने पर भड़के आदित्य ठाकरे, खेल मंत्री को लिखा पत्र

बीसीसीआई ने मंगलवार को एशिया कप 2025 के लिए टीम की घोषणा की है. सूर्यकुमार यादव टीम के कप्तान हैं, जबकि शुभमन गिल को उपकप्तान बनाया गया है. एशिया कप में पाकिस्तान के साथ भी भारत का मुकाबला होगा. इसको लेकर शिवसेना यूबीटी के नेता आदित्य ठाकरे विरोध कर रहे हैं. इसी के चलते उन्होंने खेल मंत्री मनसुख मंडाविया को भी पत्र लिखा है.
एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच 14 सितंबर को दुबई में मुकाबला होगा. जहां एक तरफ कई फैंस इस मुकाबले का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वहीं, दूसरी तरफ इस मैच को लेकर लोग विरोध भी कर रहे हैं. हालांकि, इस मैच को लेकर सरकार ने टीम इंडिया को हरी झंडी दिखा दी है. इसी के बाद अब इसको लेकर आदित्य ठाकरे ने निशाना साधा है.