हाथी के कुचलने से हुई पति की मौत, मुआवजा मांगने पहुंच गईं 6 बीवियां… टेंशन में आया वन विभाग

छत्तीसगढ़ के जशपुर में इस वक्त एक केस खूब सुर्खियां बटोरे हुए है. दरअसल, यहां हाथी के हमले से एक शख्स की मौत हो गई थी. जब उसकी मौत का मुआवजा देने का वक्त आया तो वन विभाग के सामने एक परेशानी आ गई. क्योंकि 6 महिलाएं दावा कर रही हैं कि मृतक उनका पति था. ऐसे में मुआवजा किसे मिले, वन विभाग भी सोच में पड़ गया. इसलिए हर एक बीवी को वन विभाग ने आदेश दिया है वो शादी से संबंधित कोई प्रमाण लाए, जिससे साबित हो सके कि वही मृतक की बीवी थी.
मामला पत्थलगांव वन परिक्षेत्र के बालाझर चिमटा पानी गांव का है. यहां कुछ दिन पहले एक शख्स की हाथी के हमले से मौत हो गई थी. मृतक का नाम सालिक राम टोप्पो था. उसके परिवार को सरकार की तरफ से मुआवजा मिलना है. मगर इस मुआवजे को लेने के लिए जब सालिक राम टोप्पो की 6 पत्नियां और उनके बच्चे वन विभाग के ऑफिस पहुंचे तो सभी हैरान हो गए.