WhatsApp यूजर्स ध्यान दें, खतरे में ग्रुप चैट की प्राइवेसी, Paytm फाउंडर ने दी चेतावनी

WhatsApp में यूजर्स की सहूलियत के लिए एआई की सुविधा मिलती है, भले ही ये फीचर्स आप लोगों की मदद कर रहे हैं लेकिन क्या एआई का इस्तेमाल वाकई आपके लिए सेफ है? हाल ही में पेटीएम फाउंडर विजय शेखर शर्मा ने X (ट्विटर) पर पोस्ट शेयर करते हुए यूजर्स को सतर्क किया है. पोस्ट में उन्होंने इस बात की जानकारी दी है कि अगर आप किसी व्हाट्सऐप ग्रुप में हैं तो एआई आपकी चैट को पढ़ सकता है, इस पोस्ट के सामने आने के बाद अब WhatsApp AI की वजह से यूजर्स की प्राइवेसी पर कई बड़े सवाल खड़े होने लगे हैं.
पेटीएम फाउंडर विजय शेखर शर्मा ने न केवल एआई की हरकत के बारे में जानकारी दी बल्कि उन्होंने करोड़ों यूजर्स को इस बात का भी रास्ता दिखाया कि कैसे एआई को चैट पढ़ने से रोका जा सकता है? पोस्ट में एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है जिसमें उन्होंने Advanced Chat Privacy को ऑन करने की सलाह दी है, ये फीचर बाय डिफॉल्ट बंद होता है लेकिन अगर आप चाहें तो इस फीचर को आसानी से ऑन कर सकते हैं.