मुंबई में एलिवेटेड ट्रैक पर अटकी मोनोरेल, AC बंद, हाल बेहाल; खौफजदा यात्री नीचे कूदने को थे तैयार

मुंबई में भारी बारिश की वजह से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. लगातार बारिश से बिजली सप्लाई बाधित होने की वजह से कल मंगलवार शाम एलिवेटेड ट्रैक पर बहुत अधिक भीड़ वाली 2 मोनोरेल ट्रेन फंस गईं. इसमें सवार 700 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया. रेस्क्यू ऑपरेशन में शामिल एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कल शाम मुंबई में एलिवेटेड ट्रैक पर 2 भीड़भाड़ वाली मोनोरेल ट्रेनें स्टेशनों के बीच फंस गईं. इस वजह से कुछ घबराए यात्री नीचे जमीन पर कूदने को भी तैयार हो गए थे.
उन्होंने बताया कि लोगों की घबराहट को देखते हुए दमकल विभाग ने यात्रियों के नीचे कूदने की आशंका में जमीन पर जंपिंग शीट भी बिछा दी थीं, लेकिन ऐसी स्थिति नहीं आई और सभी यात्रियों को सुरक्षित बचा लिया गया. मूसलाधार बारिश के कारण कल शाम एलिवेटेड ट्रैक पर दो मोनोरेल ट्रेनें फंस गईं, जिसमें काफी लोग सवार थे. ट्रेन के फंसने से वहां काफी अफरा-तफरी मच गई. इसके बाद बचाव अभियान तेज हो गया. मोनोरेल के अंदर एसी के बंद हो जाने से एक दर्जन से ज्यादा यात्रियों ने दम घुटने की शिकायत की जबकि कुछ यात्री बेहोश भी हो गए. हालांकि, महज एक यात्री को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा और उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है.