ब्रेकिंग
ईशाकनगर में अयोध्या की तर्ज पर बना भव्य मंदिर, प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में पहुंचे आयुष मंत्री डॉ. ... मेधा पाटकर को SC से नहीं मिली राहत, दोषसिद्धि को रखा बरकरार, जुर्माने को किया रद्द आजादी के जश्न में खलल डालेगी बारिश! 15 अगस्त पर दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम? दिल्ली में सांसदों में लिए नए फ्लैट्स बनकर तैयार, जानिए क्या है इनकी खासियत? सरकार बनने पर अफसरशाही को पैरों तले कुचला जाएगा… RJD विधायक के बिगड़े बोल संसद से सड़क तक बवाल… बिगड़ी TMC सांसद की तबीयत… हिरासत में राहुल गांधी ने की ऐसे मदद सांसदों को मिले नए फ्लैट्स, नाम- कृष्णा-गोदावरी-कोसी और हुगली, मोदी क्यों बोले- कुछ लोगों को बिहार च... संसद से चुनाव आयोग तक वोटर लिस्ट पर बवाल, राहुल समेत हिरासत में लिए सभी सांसदों कों छोड़ा आवारा कुत्तों से मुक्त हो दिल्ली-NCR… सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला- 8 हफ्तों में सभी को डॉग शेल्टर मे... पंजाब कांग्रेस प्रधान राजा वड़िंग को पुलिस ने किया डिटेन
देश

सांसदों को मिले नए फ्लैट्स, नाम- कृष्णा-गोदावरी-कोसी और हुगली, मोदी क्यों बोले- कुछ लोगों को बिहार चुनाव नजर आएगा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज नई दिल्ली में बाबा खड़क सिंह मार्ग पर सांसदों के लिए नवनिर्मित टाइप-VII के 184 बहुमंजिला फ्लैटों का उद्घाटन किया. इस दौरान पीएम मोदी ने बहुमंजिला फ्लैटों का निर्माण करने वाले श्रमिकों मजदूरों से बातचीत की. इसके साथ ही उन्होंने आवासीय परिसर में सिंदूर का पौधा भी लगाया.

सांसदों के लिए नवनिर्मित टाइप-VII फ्लैटों का उद्घाटन करते हुए पीएम मोदी ने कहा अभी कुछ ही दिन पहले मैंने कर्तव्य पथ ओर common central secretariat यानी कर्तव्य भवन का लोकार्पण किया था. आज मुझे संसद में अपने सहयोगियों के लिए इस Residential Complex के उद्घाटन का अवसर मिला है.

नदियों के नामों की परंपरा देश की एकता के सूत्र में बांधती- मोदी

पीएम ने कहा कि इन 4 टॉवर्स के नाम भी बहुत सुंदर हैं- कृष्णा, गोदावरी, कोसी, हुगली, भारत की चार महान नदियां, जो करोड़ों लोगों को जीवन देती हैं. अब उनकी प्रेरणा से हमारे जन प्रतिनिधियों के जीवन में भी आनंद की नई धारा बहेगी.

उन्होंने कहा कि कुछ लोगों को परेशानी भी होगी. कोसी नदी पर नाम रखा है, तो उनको कोसी नदी नहीं दिखेगी, उनको बिहार का चुनाव नजर आएगा. ऐसे छोटे मन के लोगों के मन की परेशानियां भी दिखेंगी. नदियों के नामों की परंपरा देश को एकता के सूत्र में हमें बांधती है.

पीएम ने कहा कि यहां देश के विभिन्न राज्यों और क्षेत्रों के सांसद एक साथ रहेंगे. आपकी यहां उपस्थिति एक भारत, श्रेष्ठ भारत का प्रतीक बनेगी. इसलिए, यदि समय-समय पर इस परिसर में सभी राज्यों के त्यौहार सामूहिक रूप से मनाए जाएं, तो इससे वातावरण में एक विशेष आकर्षण और जीवंतता आएगी.

सरकारी खर्च में आएगी कमी- पीएम

पीएम मोदी ने कहा कि इस बहुमंजिला इमारत में 180 से ज़्यादा सांसद एक साथ रह सकेंगे. इन नए आवासों का एक महत्वपूर्ण आर्थिक पहलू भी है. कर्तव्य भवन के उद्घाटन के दौरान, मैंने बताया था कि किराए के भवनों में संचालित कई मंत्रालयों पर सालाना लगभग ₹1,500 करोड़ का किराया आता है. यह देश के पैसे की सरासर बर्बादी है. इसी तरह, सांसदों के लिए पर्याप्त आवास की कमी के कारण भी सरकारी खर्च बढ़ रहा है.

फ्लैट में बदहाली से मुक्त रहेंगे सांसद

प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारे सांसद साथी जिस नए आवास में प्रवेश करेंगे, अभी मुझे उसका एक sample flat देखने का भी मौका मिला. मुझे पुराने सांसद आवासों को देखने का मौका भी मिलता रहा है. पुराने आवास जिस तरह बदहाली का शिकार होते थे, सांसदों को जिस तरह आए दिन परेशानियों का सामना करना पड़ता था. नए आवासों में गृह प्रवेश के बाद उनसे मुक्ति मिलेगी. सांसद साथी अपनी समस्याओं से मुक्त रहेंगे, तो वो अपना समय और अपनी ऊर्जा और बेहतर तरीके से जनता की समस्याओं के समाधान में लगा पाएंगे.

विकसित के साथ-साथ संवेदनशील भारत- पीएम

पीएम मोदी ने कहा कि 21वीं सदी का भारत जितना विकसित होने के लिए अधीर है, उतना ही संवेदनशील भी है. आज देश कर्तव्य पथ और कर्तव्य भवन का निर्माण करता है तो करोड़ों देशवासियों तक पाइप से पानी पहुंचाने का अपना कर्तव्य भी निभाता है. आज देश अपने सांसदों के लिए नए घर का इंतज़ार पूरा करता है. तो पीएम-आवास योजना के जरिए 4 करोड़ गरीबों का गृह प्रवेश भी करवाता है.

प्रधानमंत्री ने कहा कि आज देश संसद की नई इमारत बनाता है, तो सैकड़ों नए मेडिकल कॉलेज भी बनाता है. इन सबका लाभ हर वर्ग, हर समाज को हो रहा है. Sustainability और स्वच्छता इस buliding की पहचान बने, ये हम सबका commitment होना चाहिए. न केवल सांसद आवास बल्कि ये पूरा परिसर हमेशा साफ और स्वच्छ रहे तो कितना ही अच्छा होगा.

Related Articles

Back to top button