ब्रेकिंग
ईशाकनगर में अयोध्या की तर्ज पर बना भव्य मंदिर, प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में पहुंचे आयुष मंत्री डॉ. ... मेधा पाटकर को SC से नहीं मिली राहत, दोषसिद्धि को रखा बरकरार, जुर्माने को किया रद्द आजादी के जश्न में खलल डालेगी बारिश! 15 अगस्त पर दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम? दिल्ली में सांसदों में लिए नए फ्लैट्स बनकर तैयार, जानिए क्या है इनकी खासियत? सरकार बनने पर अफसरशाही को पैरों तले कुचला जाएगा… RJD विधायक के बिगड़े बोल संसद से सड़क तक बवाल… बिगड़ी TMC सांसद की तबीयत… हिरासत में राहुल गांधी ने की ऐसे मदद सांसदों को मिले नए फ्लैट्स, नाम- कृष्णा-गोदावरी-कोसी और हुगली, मोदी क्यों बोले- कुछ लोगों को बिहार च... संसद से चुनाव आयोग तक वोटर लिस्ट पर बवाल, राहुल समेत हिरासत में लिए सभी सांसदों कों छोड़ा आवारा कुत्तों से मुक्त हो दिल्ली-NCR… सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला- 8 हफ्तों में सभी को डॉग शेल्टर मे... पंजाब कांग्रेस प्रधान राजा वड़िंग को पुलिस ने किया डिटेन
खेल

मोहम्मद रिजवान ने पाकिस्तान को हरवा दिया, बाबर आजम के 0 पर आउट होने से भी बड़ी रही ये गलती

वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे में पाकिस्तान की हार विलेन कौन? जवाब है मोहम्मद रिजवान. बेशक, जीरो पर आउट होने वाले बाबर आजम को भी इसके लिए जिम्मेदार ठहराया जा सकता है. मगर, मोहम्मद रिजवान की गलती ज्यादा बड़ी है. इसीलिए हम कर रहे हैं कि पाकिस्तान को उसके कप्तान यानी मोहम्मद रिजवान ने ही हरवा दिया. अब आप पूछेंगे कैसे? मोहम्मद रिजवान की गलती क्या रही? वो कैसे जीरो पर आउट होने वाले बाबर आजम से भी बड़े गुनाहगार रहे? 10 अगस्त को खेले दूसरे वनडे में वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर 3 मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी की. पाकिस्तान ने पहला वनडे 5 विकेट से जीता था.

37-37 ओवर के मैच में रिजवान से गलती कहां हुई?

दूसरे वनडे में पाकिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी की थी. 37-37 ओवर के मैच में पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए 7 विकेट पर 171 रन बनाए. जवाब में वेस्टइंडीज को डकवर्थ लुईस नियम से 35 ओवर में 181 रन बनाने का लक्ष्य मिला, जिसे उसने 33.2 ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया. अब सवाल है कि इस पूरे मैच में मोहम्मद रिजवान से गलती कहां हुई?

पाकिस्तान की ओर से बाबर आजम की पारी सिर्फ 3 गेंदों में ही सिमट गई. मतलब उनके पांव क्रीज पर जमते उससे पहले ही उखड़ गए. वो भी ज्यादा समय लिए, ज्यादा गेंदें बर्बाद किए. लेकिन, मोहम्मद रिजवान ने जो किया उसका क्या? उन्होंने तो रन भी उतने नहीं बनाए और गेंदें भी बर्बाद कर डाली.

ऐसी बल्लेबाजी ही करनी थी तो बाबर आजम जैसे ही आउट हो जाते!

पाकिस्तान के कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान की बल्लेबाजी का आलम इस तरह से समझिए. उन्होंने अपनी पारी की पहली 19 गेंदों में सिर्फ 1 रन बनाए. फिर अगली 18 गेंदों में 15 रन बनाए तो लगा कि रिजवान गियर बदलेंगे, वो अब सेटल हो चुके हैं और पाकिस्तान को एक अच्छे टारगेट तक ले जाएंगे. लेकिन, क्रीज पर इतना वक्त बिताने के बाद भी वो बड़ी पारी नहीं खेल सके. उन्होंने 38 गेंदों का सामना कर 42.10 की स्ट्राइक रेट से 16 रन ही बनाए. पाकिस्तान की तरफ से कम से कम 10 रन बनाने वाले बल्लेबाजों के बीच वो सबसे कम स्ट्राइक रेट वाले बैटर रहे.

अब सवाल है कि मोहम्मद रिजवान को अगर विकेट पर जमने के बाद ही आउट होना था तो इससे तो बेहतर था कि वो बाबर आजम के जैसे ही अपना विकेट गंवा देते. क्रीज पर वक्त बिताने के बाद इस तरह से आउट होना तो और बड़ी गलती है. रिजावन के उसी धीमे खेल का नतीजा रहा कि दूसरे वनडे में पाकिस्तान के स्कोर बोर्ड पर कुछ रन कम रह गए.

Related Articles

Back to top button