ब्रेकिंग
ईशाकनगर में अयोध्या की तर्ज पर बना भव्य मंदिर, प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में पहुंचे आयुष मंत्री डॉ. ... मेधा पाटकर को SC से नहीं मिली राहत, दोषसिद्धि को रखा बरकरार, जुर्माने को किया रद्द आजादी के जश्न में खलल डालेगी बारिश! 15 अगस्त पर दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम? दिल्ली में सांसदों में लिए नए फ्लैट्स बनकर तैयार, जानिए क्या है इनकी खासियत? सरकार बनने पर अफसरशाही को पैरों तले कुचला जाएगा… RJD विधायक के बिगड़े बोल संसद से सड़क तक बवाल… बिगड़ी TMC सांसद की तबीयत… हिरासत में राहुल गांधी ने की ऐसे मदद सांसदों को मिले नए फ्लैट्स, नाम- कृष्णा-गोदावरी-कोसी और हुगली, मोदी क्यों बोले- कुछ लोगों को बिहार च... संसद से चुनाव आयोग तक वोटर लिस्ट पर बवाल, राहुल समेत हिरासत में लिए सभी सांसदों कों छोड़ा आवारा कुत्तों से मुक्त हो दिल्ली-NCR… सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला- 8 हफ्तों में सभी को डॉग शेल्टर मे... पंजाब कांग्रेस प्रधान राजा वड़िंग को पुलिस ने किया डिटेन
छत्तीसगढ़

हेड मास्टर ने छात्राओं को अश्लील फोटो दिखाई… अश्लील हरकतें की, हुए सस्पेंड

छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में प्राइमरी स्कूल की छात्राओं के साथ अश्लील हरकत करने का मामला सामने आया है. छात्राओं से अश्लील हरकत स्कूल के हेड मास्टर ने की. ग्रामीणों के बीईओ से शिकायत करने के बाद संकुल समन्वयक ने मामले की जांच की. जांच रिपोर्ट डीईओ को दी गई, जिसके बाद हेड मास्टर के साथ-साथ स्कूल में सहायक शिक्षक को भी निलंबित कर दिया गया.

ये पूरा मामला जिले के मोहबा प्राइमरी स्कूल का बताया जा रहा रहा है. छात्राओं से अश्लील हरकत का पता तब चला जब उन्होंने स्कूल जाने से इनकार कर दिया और अपने परिजनों को इसकी जानकरी दी. फिर छह अगस्त को पालक समीति की बैठक में ये मामला सबके सामने उठाया गया. सात अगस्त को इसकी लिखित शिकायत बीईओ को दी गई. फिर संकुल समन्वयक से जांच के लिए कहा गया.

पुलिस को मामला दर्ज करने के लिए पत्र

संकुल समन्वयक ने मामले की जांच की और रिपोर्ट डीईओ को दी, जिसके बाद हेड मास्टर और सहायक शिक्षक को निलंबित कर दिया गया. निलंबित होने वाले हेड मास्टरका नाम नेतराम वर्मा और सहायक शिक्षक का नाम प्रसाद तिवारी है. इतना ही नहीं पुलिस को मामला दर्ज करने के लिए पत्र भी लिखा गया. आठ अगस्त को पुलिस गांव गई और उसने बयान भी दर्ज किए.

हेड मास्टर के निलंबन आदेश में क्या लिखा

हालांकि शनिवार रात तक मामले में एफआईआर दर्ज नहीं की गई. डीईओ ने हेड मास्टर नेतराम वर्मा के निलंबन के आदेश में लिखा कि उन्होंने कुछ छात्राओं को ऑफिस में बुलाया. उनको फोन में अश्लील फोटो दिखाई. उनको गलत तरीके से छुआ और अश्लील हरकते कीं. ये सब कदाचार की श्रेणी में आता है. ऐसे में हेड मास्टर को तुरंत निलंबित कर दिया गया है. उनको बीईओ डोंगरगढ़ में अटैच किया गया है.

जिला शिक्षा अधिकारी ने क्या बताया?

सहायक शिश्रक डीसम प्रमोद तिवारी के निबंलन आदेश में लिखा गया कि स्कूल में विगत कुछ सालों से हो रही इस घटना को उन्होंने छिपाया. घटना को छिपाकर रखने का मतलब है कि उन्होंने संबंधित को सहयोग दिया. जिला शिक्षा अधिकारी प्रवास सिंह बघेल ने बताया कि गांव वालों की शिकायत के बाद मामले की जांच संकुल समन्वयक को सौंपी गई.

उन्होंने बताया कि जांच रिपोर्ट आने के बाद एचएम और सहायक शिक्षक को निलंबित कर दिया गया. साथ ही मामले में एफआईआर दर्ज करने के लिए पुलिस को पत्र भेजा गया. बता दें कि इस प्राइमरी स्कूल में 70 बच्चे पढ़ते हैं. स्कूल में दो ही शिक्षक थे. दोनों ही निलंबित हो गए हैं.

Related Articles

Back to top button