हिमाचल प्रदेश
हिमाचल प्रदेश में भी लगा वोट चोरी का आरोप, कांग्रेस नेता ने 2019 के चुनाव पर उठाए सवाल

कांग्रेस नेता प्रतिभा सिंह ने 2019 के लोकसभा के चुनाव में हिमाचल प्रदेश में बीजेपी को मिली जीत पर सवाल खड़े किए हैं. राहुल गांधी के वोट चोरी के आरोप लगाने के बाद और इसको लेकर सबूत पेश करने के बाद अब प्रतिभा सिंह का बयान सामने आया है.
कांग्रेस नेता प्रतिभा सिंह ने रविवार को कहा कि 2019 के आम चुनाव में हिमाचल प्रदेश से बीजेपी के सभी चार उम्मीदवारों की जीत के अंतर से संदेह पैदा हुआ था. हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस कमेटी चीफ प्रतिभा सिंह ने कहा 2019 से पहले हमने ऐसी प्रचंड जीत नहीं देखी. जहां इतने ज्यादा मार्जिन से जीत हासिल हुई कि इसने सवाल खड़े कर दिए कि कुछ तो गड़बड़ है.