ब्रेकिंग
BSF के हाथ लगी बड़ी सफलता, भारत-पाक बॉर्डर पर करोड़ों की हेरोइन बरामद पंजाब के मौसम को लेकर Latest Update, जानें अपने शहर का हाल... CBSE का बड़ा बदलाव, पूरी तरह बदल जाएगा Exams का पैर्टन, पढ़ें... पंजाब पुलिस की गाड़ी के साथ बड़ा हादसा, 2 की मौ'त आज भी ट्रेनों के आगमन का इंतजार कर रहा पंजाब का ये Railway Station, पढ़ें... जालंधर-पठानकोट NH पर परिवार के साथ भीषण हादसा पंजाब की जेल से वायरल हो रही Video ने मचाया हड़कंप पंजाब में लैंडस्लाइड के बाद हादसे का शिकार हुए बच्चों से भरी स्कूल बस, थमी सांसे उफान पर ब्यास दरिया! बिगड़ रहे हालात, प्रशासन की लोगों से खास अपील पंजाब के इस जिले के लोगों को होगा बड़ा फायदा, सरकार ने जारी किए करोड़ों रुपए
उत्तरप्रदेश

खुद को SDM बताकर लिया ढेर सारा दहेज, फिर कर ली दूसरी शादी… पत्नी ने सुनाई 29 साल से हो रहे टॉर्चर की कहानी

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के शादियाबाद थाने में एक महिला ने अपने पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. महिला ने थाने में बताया कि पहले उसके पति ने उससे झूठ बोला कि वह एसडीएम है और उसे दहेज के लिए प्रताड़ित किया. महिला ने पति पर ये भी आरोप लगाया कि उसके पति ने उसे घर से निकालकर दूसरी शादी कर ली और दूसरी पत्नी के तीन बच्चे भी हैं. अब महिला ने थाने पहुंचकर पति, दूसरी पत्नी, सास-ससुर समेत सात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है.

दरअसल, महिला की शादी 1996 में बहरियाबाद थाना क्षेत्र के वृंदावन गांव के रहने वाले कुंदन से हुई थी. जब वह शादी के बाद अपने ससुराल पहुंची. तब उसे पता चला कि उसका पति पीसीएस की परीक्षा पास कर एसडीएम बन चुका है. ऐसे में महिला के ससुराल वाले और पति ने उसे एसडीएम होने के रुतबे के मुताबिक दहेज नहीं मिलने पर मानसिक प्रताड़ना देना शुरू कर दिया. महिला के पिता ने बेटी का घर बचाने के लिए उसे और दहेज दे दिया.

दूसरी महिला से कर ली शादी

लेकिन फिर कुछ दिन बाद पता चला कि उसका पति एसडीएम नहीं है. बल्कि, यूपीएससी की तैयारी कर रहा है. इसके बाद पति ने कहा की कुछ नंबरों से उसका सिलेक्शन रह गया था और वह तैयारी कर रहा है. अगली बार जरूर बन जाएगा. इसके बाद कुछ दिन बाद सब कुछ ठीक रहा. महिला कभी मायके तो कभी ससुराल दोनों जगह रहती थी. फिर कुंदन का दूसरी महिला से अफेयर चल गया और उसने दूसरी महिला से शादी भी कर ली. शादी की बात कुंदन अपनी पहली पत्नी से छिपाता रहा.

महिला को जैसे ही कुंदन की दूसरी शादी के बारे में पता चला. वह महिला प्रकोष्ठ में इसकी शिकायत लेकर पहुंच गई. नोटिस पर पति भी महिला प्रकोष्ठ पहुंचा और दूसरी शादी नहीं करने की पुष्टि कर दी. साथ ही महिला को अपनी पत्नी मानते हुए घर ले जाने की बात कही. महिला फिर कुंदन पर भरोसा कर उसके साथ चली गई, लेकिन कुंदन उसे ससुराल नहीं ले गया और बहाने बनाकर मायके में ही छोड़ दिया.

7 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया

इसी दौरान महिला को ये भी पता चला कि उसके पति की दूसरी पत्नी के तीन बच्चे भी हैं. इसके बाद जब वह अपने पति के घर यानी ससुराल गई तो उसके साथ ससुराल वालों ने मारपीट की और उसे घर से बाहर निकाल दिया. फिर वह अपने पिता के घर चली आई. महिला ने कुंदन की शिकायत बहरियाबाद पुलिस में की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. इसके बाद उसने पुलिस अधीक्षक गाजीपुर को प्रार्थना पत्र दिया, जिस पर शादियाबाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पति कुंदन, उसकी दूसरी पत्नी छाया के साथ सास-ससुर समेत कुल 7 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया और मामले की जांच में जुट गई.

Related Articles

Back to top button