ब्रेकिंग
ईशाकनगर में अयोध्या की तर्ज पर बना भव्य मंदिर, प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में पहुंचे आयुष मंत्री डॉ. ... मेधा पाटकर को SC से नहीं मिली राहत, दोषसिद्धि को रखा बरकरार, जुर्माने को किया रद्द आजादी के जश्न में खलल डालेगी बारिश! 15 अगस्त पर दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम? दिल्ली में सांसदों में लिए नए फ्लैट्स बनकर तैयार, जानिए क्या है इनकी खासियत? सरकार बनने पर अफसरशाही को पैरों तले कुचला जाएगा… RJD विधायक के बिगड़े बोल संसद से सड़क तक बवाल… बिगड़ी TMC सांसद की तबीयत… हिरासत में राहुल गांधी ने की ऐसे मदद सांसदों को मिले नए फ्लैट्स, नाम- कृष्णा-गोदावरी-कोसी और हुगली, मोदी क्यों बोले- कुछ लोगों को बिहार च... संसद से चुनाव आयोग तक वोटर लिस्ट पर बवाल, राहुल समेत हिरासत में लिए सभी सांसदों कों छोड़ा आवारा कुत्तों से मुक्त हो दिल्ली-NCR… सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला- 8 हफ्तों में सभी को डॉग शेल्टर मे... पंजाब कांग्रेस प्रधान राजा वड़िंग को पुलिस ने किया डिटेन
मध्यप्रदेश

रक्षा बंधन पर रेलवे ने कई ट्रेनों में बढ़ाए कोच, यात्रियों के लिए बड़ी सुविधा

भोपाल। रक्षा बंधन पर्व पर यात्रियों की बढ़ती मांग और सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन ने ट्रेनों में अतिरिक्त कोच जोड़ने का निर्णय लिया है। इससे यात्रियों को अधिक सीटें उपलब्ध होंगी और बिना आरक्षण वाले यात्रियों को भी यात्रा में राहत मिलेगी। इस क्रम में, ट्रेन 22187-22188 रानी कमलापति-आधारताल-रानी कमलापति एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर श्रेणी का कोच जोड़ा गया है।

यह कोच सामान्य श्रेणी के रूप में उपयोग किया जाएगा। इस वृद्धि से ट्रेन में 72 अतिरिक्त सीटें उपलब्ध होंगी। यह सुविधा यात्रियों को 10 और 11 अगस्त को मिलेगी, जिससे त्योहारी सीजन में यात्रा करना आसान होगा। रेलवे का कहना है कि इस कदम से पर्व के अवसर पर अधिक यात्रियों को सफर करने का मौका मिलेगा। यात्रियों की स्थायी सुविधा के लिए भी कदम उठाए गए हैं।

यात्रियों की सुविधा के लिए महत्वपूर्ण कदम

ट्रेन 12198-12197 ग्वालियर-भोपाल इंटरसिटी एक्सप्रेस और 11801-11802 ग्वालियर-प्रयागराज एक्सप्रेस में दो-दो सामान्य श्रेणी के कोच स्थायी रूप से जोड़े गए हैं। कोच वृद्धि के बाद इन दोनों ट्रेनों में अब कुल 21 आईसीएफ कोच हो गए हैं, जिनमें 15 सामान्य श्रेणी के कोच शामिल हैं।

रेलवे अधिकारियों का कहना है कि इस बदलाव से न केवल सीटों की संख्या में इजाफा हुआ है, बल्कि यात्रा अनुभव भी अधिक सहज और आरामदायक हो गया है। त्योहारी सीजन में बढ़ते यात्री दबाव को देखते हुए यह कदम यात्रियों के लिए में महत्वपूर्ण साबित होगा।

Related Articles

Back to top button