ब्रेकिंग
ईशाकनगर में अयोध्या की तर्ज पर बना भव्य मंदिर, प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में पहुंचे आयुष मंत्री डॉ. ... मेधा पाटकर को SC से नहीं मिली राहत, दोषसिद्धि को रखा बरकरार, जुर्माने को किया रद्द आजादी के जश्न में खलल डालेगी बारिश! 15 अगस्त पर दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम? दिल्ली में सांसदों में लिए नए फ्लैट्स बनकर तैयार, जानिए क्या है इनकी खासियत? सरकार बनने पर अफसरशाही को पैरों तले कुचला जाएगा… RJD विधायक के बिगड़े बोल संसद से सड़क तक बवाल… बिगड़ी TMC सांसद की तबीयत… हिरासत में राहुल गांधी ने की ऐसे मदद सांसदों को मिले नए फ्लैट्स, नाम- कृष्णा-गोदावरी-कोसी और हुगली, मोदी क्यों बोले- कुछ लोगों को बिहार च... संसद से चुनाव आयोग तक वोटर लिस्ट पर बवाल, राहुल समेत हिरासत में लिए सभी सांसदों कों छोड़ा आवारा कुत्तों से मुक्त हो दिल्ली-NCR… सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला- 8 हफ्तों में सभी को डॉग शेल्टर मे... पंजाब कांग्रेस प्रधान राजा वड़िंग को पुलिस ने किया डिटेन
मनोरंजन

फवाद खान-वाणी की फिल्म ‘अबीर गुलाल’ हो रही रिलीज! अपनाई दिलजीत दोसांझ वाली स्ट्रेटजी

वाणी कपूर और पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान की फिल्म ‘अबीर गुलाल’ पर बहुत बड़ी जानकारी सामने आई है. कश्मीर के पहलगाम में हुए हमले के बाद फिल्म की रिलीज को भारत में रोक दिया गया था. फवाद 9 साल बाद बॉलीवुड में वापसी कर रहे थे. पर फिर पाकिस्तानी एक्टर्स के लिए भारत और भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के सभी दरवाजे बंद कर दिए गए. 9 मई 2025 का दिन फिल्म को रिलीज करने के लिए चुना था. पर तब यह रिलीज नहीं हो पाई. अब एक रिपोर्ट से पता लगा कि फिल्म को रिलीज करने की प्लानिंग हो चुकी है. इसी महीने यह दुनियाभर में रिलीज होने के लिए तैयार है.

पहलगाम हमले के बाद से ही ऐसा कहा जा रहा था कि शायद फिल्म ‘अबीर गुलाल’ को अब कभी रिलीज न किया जाए. पर हाल ही में Biz Asia Live पर एक रिपोर्ट छपी. जिसके मुताबिक, यह पिक्चर रिलीज के लिए पूरी तरह से तैयार है. वो भी इसी महीने यानी अगस्त में. जिस स्ट्रेटजी के साथ दिलजीत दोसांझ की Sardaar Ji 3 ने खूब पैसे छापे, अब वही काम इस फिल्म के साथ होगा.

कब रिलीज होगी ‘अबीर गुलाल’?

नई रिपोर्ट के मुताबिक, ‘अबीर गुलाल’ 29 अगस्त को दुनिया भर के सिनेमाघरों में आएगी. साथ ही फिल्म का नाम बदलकर अब Aabeer Gulaal कर दिया जाएगा. जो फिलहाल Abir Gulaal है. हालांकि, पाकिस्तानी एक्टर्स को लेकर लोगों में पहले ही गुस्से का माहौल है. तो उम्मीद न के बराबर है कि भारत में इसे रिलीज मिल पाएगी. हालांकि, भारत से बाहर रिलीज किया जा सकता है. वैसी ही प्लानिंग भी हो रही है. हालांकि, इंडस्ट्री के इन्साइडर की ओर से जानकारी मिली कि- ‘अबीर गुलाल’ के मेकर्स ‘सरदार जी 3’ वाली राह पर चल रहे हैं. दरअसल दिलजीत की यह फिल्म भी भारत में रिलीज नहीं हो पाई थी. क्योंकि इसमें पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर ने काम किया था. पर दुनियाभर से तगड़ा कारोबार किया. यहां तक कि पाकिस्तान में भी कई रिकॉर्ड तोड़े.इसके अलावा ‘चल मेरा पुत्त 4’ नाम की पंजाबी फिल्म को भी भारत से बाहर रिलीज किया गया था. जिसने अच्छा कारोबार किया. देखना होगा कि अबीर गुलाल के लिए यह स्ट्रेटजी कितना काम आती है. दरअसल पहलगाम हमले से पहले वाणी कपूर की फिल्म को लेकर तेजी से प्रमोशनल काम किया जा रहा था. फवाद खान के कमबैक को लेकर भी लोग काफी खुश थे. पर पहलगाम हमले के बाद सबकुछ बदल गया. हमले के दो दिन बाद ही ऑडियो कंपनी सारेगामा ने फिल्म के गाने हटा दिए थे. और बाद में रिलीज भी रोक दी गई. देखना होगा कि इस रिपोर्ट में कितनी सच्चाई है? फिल्म भारत से बाहर कहां-कहां रिलीज की जाएगी.

Related Articles

Back to top button