ब्रेकिंग
ईशाकनगर में अयोध्या की तर्ज पर बना भव्य मंदिर, प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में पहुंचे आयुष मंत्री डॉ. ... मेधा पाटकर को SC से नहीं मिली राहत, दोषसिद्धि को रखा बरकरार, जुर्माने को किया रद्द आजादी के जश्न में खलल डालेगी बारिश! 15 अगस्त पर दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम? दिल्ली में सांसदों में लिए नए फ्लैट्स बनकर तैयार, जानिए क्या है इनकी खासियत? सरकार बनने पर अफसरशाही को पैरों तले कुचला जाएगा… RJD विधायक के बिगड़े बोल संसद से सड़क तक बवाल… बिगड़ी TMC सांसद की तबीयत… हिरासत में राहुल गांधी ने की ऐसे मदद सांसदों को मिले नए फ्लैट्स, नाम- कृष्णा-गोदावरी-कोसी और हुगली, मोदी क्यों बोले- कुछ लोगों को बिहार च... संसद से चुनाव आयोग तक वोटर लिस्ट पर बवाल, राहुल समेत हिरासत में लिए सभी सांसदों कों छोड़ा आवारा कुत्तों से मुक्त हो दिल्ली-NCR… सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला- 8 हफ्तों में सभी को डॉग शेल्टर मे... पंजाब कांग्रेस प्रधान राजा वड़िंग को पुलिस ने किया डिटेन
मध्यप्रदेश

‘देवी और कितने बेटों की बली लेंगी…’, ऑटो के पीछे ड्राइवर ने लगाया ऐसा पोस्टर, तस्वीर हो रही वायरल

मध्य प्रदेश के इंदौर का राजा रघुवंशी हत्याकांड हो या उत्तर प्रदेश के मेरठ का सौरभ हत्याकांड हाल ही के कुछ दिनों में पत्नियों के पतियों को मारने के कई मामले सामने आ चुके हैं. इसके अलावा भी नीतिन पडियार, अतुल सुभाष जैसे युवाओं ने अपनी पत्नियों की प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या कर ली. इन मामलों के सामने आने के बाद कई पतियों ने अपनी पत्नियों की उनके बॉयफ्रेंड से खुद ही शादी भी करा दी. अब मध्य प्रदेश के इंदौर में एक ऑटो रिक्शा चालक ने अपने ऑटो पर एक पोस्टर लगाया, जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है और उसकी फोटो वायरल हो रही है.

ऑटो वाले ने अपने ऑटो पर हे न्याय की देवीस्त्री सम्मान के नाम पर और कितने बेटों की बली लेंगी?” लिखा हुआ पोस्टर लगाया. इसको लेकर ऑटो चालक संतोष ने कहा कि जिस तरह से आज महिलाएं अपने पतियों की हत्या कर रही हैं. वह काफी जघन्य हत्याकांड में से एक है. हमारे देश में स्त्री को भगवान और देवी का स्वरूप माना जाता है, लेकिन अब कुछ महिलाएं इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे रही हैं, जो की काफी दुर्भाग्यपूर्ण है.

महिलाओं को जागरूक करने की कोशिश

ऑटो ड्राइवर ने आगे कहा कि इन्हीं घटनाओं से आहत होकर मैंने अपने रिक्शे पर इस तरह का पोस्टर लगाया है, जिसके जरिए मैं लोगों को खासकर महिलाओं को जागरूक करना चाहता हूं. साथ ही महिलाओं से यह आह्वान करना चाहता हूं कि वह देवी के समान हैं. देवी प्यार और दुलार का प्रतीक होती हैं, न कि इस तरह के घटनाक्रम को अंजाम देने वाली. संतोष ने कहा कि वह महिलाओं को खासतौर पर इस पोस्टर के जरिए जागरूक करना चाहते हैं.

अतुल सुभाष, नितिन पडियार, राजा रघुवंशी

ऑटो चालक संतोष ने अपने ऑटो पर जो पोस्टर लगाया है. उसमें टेक्स्ट के साथ बेंगलुरु के अतुल सुभाष, मध्य प्रदेश के इंदौर के नितिन पडियार और इंदौर के ही राजा रघुवंशी की फोटो लगी हुई है. अतुल सुभाष ने अपनी पत्नी से प्रताड़ित होकर आत्महत्या कर ली थी. इंदौर के ही बाणगंगा थाना क्षेत्र में रहने वाले नितिन पडियार ने भी अपनी पत्नी से ही प्रताड़ित होकर आत्महत्या की थी. वहीं राजा रघुवंशी की उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी ने अपने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर हत्या कर दी थी.

Related Articles

Back to top button