ब्रेकिंग
ऑनलाइन नहीं मिलेगा जगन्नाथ मंदिर का महाप्रसाद, क्यों लिया गया फैसला? कानून मंत्री ने दिया जवाब शादी करनी है तो धर्म बदलना होगा… प्रेमी ने बनाया दबाव, घरवालों ने भी किया टॉर्चर; सुसाइड नोट लिख प्र... जिले में 31 अगस्त तक चलेगा नशामुक्ति जनजागरूकता अभियान कलेक्टर सुश्री जैन की अध्यक्षता में समय-सीमा बैठक, लंबित प्रकरणों के निराकरण व हर घर तिरंगा अभियान प... ईशाकनगर हनुमान बालाजी हेल्थ सेंटर में अयोध्या की तर्ज पर भव्य मंदिर निर्माण, प्राण प्रतिष्ठा में पहु... मेधा पाटकर को SC से नहीं मिली राहत, दोषसिद्धि को रखा बरकरार, जुर्माने को किया रद्द आजादी के जश्न में खलल डालेगी बारिश! 15 अगस्त पर दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम? दिल्ली में सांसदों में लिए नए फ्लैट्स बनकर तैयार, जानिए क्या है इनकी खासियत? सरकार बनने पर अफसरशाही को पैरों तले कुचला जाएगा… RJD विधायक के बिगड़े बोल संसद से सड़क तक बवाल… बिगड़ी TMC सांसद की तबीयत… हिरासत में राहुल गांधी ने की ऐसे मदद
देश

चांडिल में रेल हादसा, दो मालगाड़ियां आपस में टकराईं, कई डिब्बे पटरी से उतरे… सभी ट्रेंनें रद्द

झारखंड के चांडिल से एक बड़ी खबर सामने आई है. यहां शुक्रवार सुबह 4:15 बजे आद्रा रेल मंडल के चांडिल रेलवे स्टेशन के समीप स्थित पोल संख्या 375/22 के पास दो मालगाड़ियां आमने-सामने टकरा गईं. टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों ट्रेनों के कई डिब्बे पटरी से उतर गए और लोकोमोटिव बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए. टक्कर के बाद ट्रैक पर मलबा फैल गया, जिससे अप और डाउन दोनों लाइनों पर परिचालन पूरी तरह ठप हो गयाय

मिली जानकारी के मुताबिक, एक मालगाड़ी टाटानगर से बोकारो की ओर जा रही थी, जबकि दूसरी बोकारो से टाटानगर आ रही थी. शुरुआती जांच में सिग्नलिंग सिस्टम में तकनीकी गड़बड़ी की आशंका जताई जा रही है. हालांकि घटना किन कारणों से हुई है, फिलहाल इसे लेकर रेलवे प्रशासन के उच्च अधिकारियों द्वारा जांच की जा रही है.

दूसरी मालगाड़ी से हुई टक्कर

स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार, एक मालगाड़ी टाटानगर से पुरुलिया की ओर जा रही थी. चांडिल स्टेशन पार करने के बाद वो पटरी से उतर गई. डिरेल हुई मालगाड़ी के कई डब्बे विपरित दिशा से आने वाले ट्रैक पर आ गए

उसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही दूसरी मालगाड़ी उन डिब्बों से टकरा गए, जिससे दूसरी मालगाड़ी के भी कई डिब्बे पटरी से उतर कर डिरेल हो गए. यह दुर्घटना पितकी रेलवे गेट और चांडिल स्टेशन के बीच हुई है

इस रूट की ट्रेनें हुईं रद्द

चांडिल-टाटानगर और चांडिल-बोकारो रूट पर चलने वाली सभी यात्री और मालगाड़ियों का परिचालन फिलहाल रद्द कर दिया गया है. कई ट्रेनों को रद्द, डायवर्ट या शॉर्ट-टर्मिनेट करने का निर्णय लिया गया है.

ट्रैक को पुनः सुचारू रूप से बहाली करने में कम से कम 24 घंटे का समय लग सकता है. फिलहाल रेलवे विभाग के वरीय पदाधिकारी मौके स्थल पर पहुंच कर घटना की जानकारी ले रहे है इसके साथ ही राहत और मरम्मत कार्य शुरू हो गया है.

उसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही दूसरी मालगाड़ी उन डिब्बों से टकरा गए, जिससे दूसरी मालगाड़ी के भी कई डिब्बे पटरी से उतर कर डिरेल हो गए. यह दुर्घटना पितकी रेलवे गेट और चांडिल स्टेशन के बीच हुई है.

इस रूट की ट्रेनें हुईं रद्द

चांडिल-टाटानगर और चांडिल-बोकारो रूट पर चलने वाली सभी यात्री और मालगाड़ियों का परिचालन फिलहाल रद्द कर दिया गया है. कई ट्रेनों को रद्द, डायवर्ट या शॉर्ट-टर्मिनेट करने का निर्णय लिया गया है.

ट्रैक को पुनः सुचारू रूप से बहाली करने में कम से कम 24 घंटे का समय लग सकता है. फिलहाल रेलवे विभाग के वरीय पदाधिकारी मौके स्थल पर पहुंच कर घटना की जानकारी ले रहे है इसके साथ ही राहत और मरम्मत कार्य शुरू हो गया है.

Related Articles

Back to top button