ब्रेकिंग
ईशाकनगर में अयोध्या की तर्ज पर बना भव्य मंदिर, प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में पहुंचे आयुष मंत्री डॉ. ... मेधा पाटकर को SC से नहीं मिली राहत, दोषसिद्धि को रखा बरकरार, जुर्माने को किया रद्द आजादी के जश्न में खलल डालेगी बारिश! 15 अगस्त पर दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम? दिल्ली में सांसदों में लिए नए फ्लैट्स बनकर तैयार, जानिए क्या है इनकी खासियत? सरकार बनने पर अफसरशाही को पैरों तले कुचला जाएगा… RJD विधायक के बिगड़े बोल संसद से सड़क तक बवाल… बिगड़ी TMC सांसद की तबीयत… हिरासत में राहुल गांधी ने की ऐसे मदद सांसदों को मिले नए फ्लैट्स, नाम- कृष्णा-गोदावरी-कोसी और हुगली, मोदी क्यों बोले- कुछ लोगों को बिहार च... संसद से चुनाव आयोग तक वोटर लिस्ट पर बवाल, राहुल समेत हिरासत में लिए सभी सांसदों कों छोड़ा आवारा कुत्तों से मुक्त हो दिल्ली-NCR… सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला- 8 हफ्तों में सभी को डॉग शेल्टर मे... पंजाब कांग्रेस प्रधान राजा वड़िंग को पुलिस ने किया डिटेन
मनोरंजन

8 दिन की शूटिंग के बाद जिस फिल्म से बाहर होना चाहते थे शाहिद कपूर, वो साबित हुई ब्लॉकबस्टर

शाहिद कपूर ने अपने पिता पंकज .और मां नीलिमा अजीम की राह पर चलते हुए बॉलीवुड में ही करियर बनाया. शाहिद ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 2003 में की थी. तब से लेकर अब तक वो कई बेहतरीन फिल्मों में काम कर चुके हैं. दो दशक के करियर में उन्होंने कई बड़ी फिल्में दीं. उनकी एक ब्लॉकबस्टर फिल्म ऐसी भी रही है जिसकी शूटिंग के 8 दिन के बाद अभिनेता उसे छोड़ना चाहते थे.

शाहिद कपूर का बॉलीवुड डेब्यू फ्लॉप साबित हुआ था. उनकी पहली फिल्म ‘इश्क विश्क’ थी. ये पिक्चर अभिनेता को 250 ऑडिशन देने के बाद मिली थी. हालांकि दर्शकों का दिल जीतने में नाकाम रही. इसके बाद 2004 में उनकी दो फिल्में ‘फिदा’ और ‘दिल मांगे मोर’ भी फ्लॉप निकल गई थीं. इसके बाद शाहिद की ‘दीवाने हुए पागल’, ‘वाह लाइफ हो तो ऐसी’ और शिखर को भी दर्शकों ने नकार दिया.

8 दिन के शूट के बाद क्यों छोड़ना चाहते थे ‘विवाह’?

एक के बाद एक फ्लॉप फिल्मों के चलते शाहिद कपूर काफी परेशान थे. हालांकि सूरज बड़जात्या ने उन पर भरोसा जताया और उन्हें अपनी फिल्म ‘विवाह’ (2006) का ऑफर दे दिया. शाहिद ने फिल्म में एक सिंपल लड़के का किरदार निभाया था और ये कॉन्सेट अभिनेता के लिए नया था. आठ दिन की शूटिंग के बाद वो सूरज के पास गए और उनसे कहा कि अगर वो अभी भी दूसरे एक्टर को अपनी फिल्म में लेना चाहते हैं तो ले सकते हैं. लेकिन सूरज ने उन्हें सिर्फ अपनी एक्टिंग पर फोकस करने के लिए कहा.

ब्लॉकबस्टर निकली थी फिल्म

19 साल पहले आई विवाह एक पारिवारिक फिल्म थी. इसमें शाहिद ने प्रेम नाम का किरदार निभाया था. जबकि उनके अपोजिट एक्ट्रेस अमृता राव पूनम के किरदार में थीं. दोनों की केमिस्ट्री को दर्शकों ने खूब पसंद किया था और ये टिकट खिड़की पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई. 8 करोड़ रुपये के बजट में बनी पिक्चर ने भारत में बजट से करीब चार गुना ज्यादा 31.20 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. वहीं फिल्म की दुनियाभर में कमाई करीब 50 करोड़ रुपये हुई थी. इस फिल्म ने फ्लॉप हो रहे शाहिद को बॉलीवुड में पहचान दिलाई और फिर एक्टर ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.

Related Articles

Back to top button