ब्रेकिंग
जिले में 31 अगस्त तक चलेगा नशामुक्ति जनजागरूकता अभियान कलेक्टर सुश्री जैन की अध्यक्षता में समय-सीमा बैठक, लंबित प्रकरणों के निराकरण व हर घर तिरंगा अभियान प... ईशाकनगर में अयोध्या की तर्ज पर बना भव्य मंदिर, प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में पहुंचे आयुष मंत्री डॉ. ... मेधा पाटकर को SC से नहीं मिली राहत, दोषसिद्धि को रखा बरकरार, जुर्माने को किया रद्द आजादी के जश्न में खलल डालेगी बारिश! 15 अगस्त पर दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम? दिल्ली में सांसदों में लिए नए फ्लैट्स बनकर तैयार, जानिए क्या है इनकी खासियत? सरकार बनने पर अफसरशाही को पैरों तले कुचला जाएगा… RJD विधायक के बिगड़े बोल संसद से सड़क तक बवाल… बिगड़ी TMC सांसद की तबीयत… हिरासत में राहुल गांधी ने की ऐसे मदद सांसदों को मिले नए फ्लैट्स, नाम- कृष्णा-गोदावरी-कोसी और हुगली, मोदी क्यों बोले- कुछ लोगों को बिहार च... संसद से चुनाव आयोग तक वोटर लिस्ट पर बवाल, राहुल समेत हिरासत में लिए सभी सांसदों कों छोड़ा
उत्तरप्रदेश

गोंडा में चलती एंबुलेंस से सड़क पर फेंका शव, Video वायरल… पुलिस ने बताई पूरी सच्चाई

उत्तर प्रदेश के गोंडा से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक 24 साल के युवक की मौत के बाद उसके आक्रोशित परिजन और ग्रामीण लखनऊ-गोंडा मार्ग पर प्रदर्शन कर रहे थे. उसी दौरान एक तेज रफ्तार से आई एंबुलेंस से किसी ने शव को स्ट्रेचर समेत नीचे गिरा दिया. इसका वीडियो भी समाने आया है, जो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है.

घटना गोंडा देहात कोतवाली क्षेत्र के बालपुर जाट गांव की बताई जा रही है. मृतक युवक का नाम हृदय लाल बताया जा रहा है. पुलिस के अनुसार, एक अगस्त को पैसों को लेकर कुछ विवाद हुआ था. इसी में उसके साथ मारपीट की गई थी. मारपीट में युवक घायल हो गया था और इलाज के दौरान लखनऊ में मंगलवार को उसने दम तोड़ दिया था.

एक व्यक्ति ने गिराया शव

इसके बाद युवक की मौत की सूचना जैसे ही गांव पहुंंची वहां आक्रोश व्याप्त हो गया. ग्रामीण और परिजन लखनऊ-गोंडा मार्ग पर जमा हो गए. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाने की कोशिश करने लगी. इसी दौरान लखनऊ-गोंडा मार्ग से एक एंबुलेंस शव लेकर आ रही थी. इसी एंबुलेंस की गेट पर एक व्यक्ति लटका था उसने ही हृदय लाल के शव को स्ट्रेचर समेत सड़क पर गिरा दिया.

पुलिस ने बड़ी मुश्किल हालात संभाला

इसके बाद एंबुलेंस भाग गई. ये पूरी घटना किसी के कैमरे में कैद हो गई. इसके बाद इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. शव को सड़क पर गिरता देख परिजन और ग्रामीण स्तब्ध हो गए. महिलाएं शव से लिपटकर विलाप करने लगीं. पुलिस ने बड़ी मुश्किल से हालात को कंट्रोल किया. फिर शव को एक छोटे ट्रक में अंतिम संस्कार के लिए भिजवाया.

पुलिस ने बताई सच्चाई

सीओ सीटी ने बताया कि मारपीट की घटना के लिए चार नामजद आरोपी हिरासत में लिए गए हैं. मामले की जांच की जा रही है. दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. शव के गिरने को लेकर शुरुआती जांच में पता चला है कि उसे परिजनों ने ही एंबुलेंस से उतारा था. पिरजनों को कुछ लोगों ने उकसाया था. उनकी मंशा शव को सड़क पर रखकर उसे जाम करने की थी.

Related Articles

Back to top button