व्यापार
सोने और चांदी के दाम बढ़े, आपके शहर में ये है भाव

सोने और चांदी के दामों में सोमवार को भी तेजी देखने को मिल रही है. 24 कैरेट 10 ग्राम गोल्ड की कीमत में 50 रुपये की तेजी देखने को मिल है. जो कि अभी 1,01,550 रुपये पर है. वहीं, चांदी की कीमतों में भी तेजी आई है. आइए आपको बताते हैं कि आपके शहर में सोने की कीमतें आज कितनी हैं. 10 ग्राम गोल्ड खरीदने के लिए कितने रुपये खर्च करने होंगे.
गुड रिटर्न्स के डेटा के मुताबिक, देश की राजधानी दिल्ली में सोने की कीमतों में उछाल देखने को मिल रहा है. राजधानी दिल्ली में आज 10 ग्राम गोल्ड खरीदने के लिए आपको 1,01,550 रुपये खर्च करने पड़ेंगे. वहीं, अगर चांदी के भाव की बात करें, तो वायदा बाजार पर चांदी के दाम भी करीब 900 रुपये प्रति किलोग्राम बढ़ गए हैं. मुंबई, चेन्नई और लखनऊ जैसे शहरों में ही सोने की कीमतों में उछाल देखने को मिल रहा है.