ब्रेकिंग
ईशाकनगर में अयोध्या की तर्ज पर बना भव्य मंदिर, प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में पहुंचे आयुष मंत्री डॉ. ... मेधा पाटकर को SC से नहीं मिली राहत, दोषसिद्धि को रखा बरकरार, जुर्माने को किया रद्द आजादी के जश्न में खलल डालेगी बारिश! 15 अगस्त पर दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम? दिल्ली में सांसदों में लिए नए फ्लैट्स बनकर तैयार, जानिए क्या है इनकी खासियत? सरकार बनने पर अफसरशाही को पैरों तले कुचला जाएगा… RJD विधायक के बिगड़े बोल संसद से सड़क तक बवाल… बिगड़ी TMC सांसद की तबीयत… हिरासत में राहुल गांधी ने की ऐसे मदद सांसदों को मिले नए फ्लैट्स, नाम- कृष्णा-गोदावरी-कोसी और हुगली, मोदी क्यों बोले- कुछ लोगों को बिहार च... संसद से चुनाव आयोग तक वोटर लिस्ट पर बवाल, राहुल समेत हिरासत में लिए सभी सांसदों कों छोड़ा आवारा कुत्तों से मुक्त हो दिल्ली-NCR… सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला- 8 हफ्तों में सभी को डॉग शेल्टर मे... पंजाब कांग्रेस प्रधान राजा वड़िंग को पुलिस ने किया डिटेन
बिहार

रात में हत्या की, नदी किनारे फेंका शव… मुजफ्फरपुर में महंत के मर्डर से सनसनी

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से महंत की हत्या की सनसनीखेज वारदात सामने आई है. उनका शव मठ से करीब दो किलोमीटर दूर बूढ़ी गंडक नदी के किनारे मिला है. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. महंत के शरीर पर चोट के कई निशान मिले हैं. नदी किनारे महंत का शव मिलने से मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई थी. इस घटना को लेकर ग्रामीण में काफी आक्रोश है.

मुजफ्फरपुर जिले के पानापुर थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव में स्थित मठ के महंत कौशल दास की बदमाशों ने बेरहमी से हत्या कर दी. महंत रामबाबू सिंह उर्फ कौशल किशोर दास बहादुरपुर मठ में अकेले अपने एक सेवक के साथ रहते थे. शनिवार की रात करीब 12 बजे वह अपने कमरे में सोने गए थे. महंत के कमरे में छोड़कर उनका सेवक अपने घर को लौट आया था. बदमाशों ने रात में ही महंत की बेरहमी से हत्या कर दी.

नदी किनारे मिला महंत का शव

रविवार सुबह शौच के लिए निकले गांव वालों ने महंत का शव मठ से दो किलोमीटर दूर बूढ़ी गंडक नदी के किनारे कीचड़ से लथपथ हालत में पड़ा हुआ देखा. उन्होंने तुरंत इसकी जानकारी पुलिस और गांव वालों की दी. सूचना मिलते ही शव को देखने के लिए गांव वालों की भीड़ नदी किनारे पहुंच गई. पुलिस भी फॉरेंसिक टीम के साथ तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गई. शव और सबूतों को इकट्ठा कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई.

शरीर पर मिले चोट के निशान

पंचनामे के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. महंत के शरीर पर चोट के कई निशान भी मिल हैं. मृतक महंत के बेटे विवेक ने बताया कि मठ पर सुबह आए तो पता चला कि पिताजी नही हैं. मठ का दरवाजा खुला हुआ था. खोजबीन करने पर मठ से दो किलोमीटर दूर नदी किनारे शव मिला है. शरीर पर चोट के कई निशान मिले हैं. शनिवार को पिताजी से बातचीत हुई थी. सेवक खाना खिलाकर घर चला गया था. परिजन ने महंत की हत्या की आशंका जताई है. घटना को लेकर ग्रमीणों में काफी आक्रोश है. वह आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.

एएसपी ने क्या कहा?

मामले में एएसपी सहरियर अख्तर ने बताया कि सुबह सूचना मिली थी कि बहादुरपुर गांव में स्थित राम जानकी मठ के महंत गायब हैं. घर से कुछ दूरी पर उनका शव नदी के किनारे मिला है. पहली नजर में मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है. वैज्ञानिक तरीके से मामले की जांच की जा रही है. आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Related Articles

Back to top button