‘ब्रेकअप नहीं हुआ मेरा, अब तो तेरे ही सामने…’, भतीजे संग भागी चाची का पति को जवाब, दिया ये चैलेंज

एक महिला ने पति को छोड़ा फिर भतीजे संग शादी कर ली. बाद में बिहार के जमुई से भागकर हैदराबाद जा पहुंची. पति ने भी उसे कुछ नहीं कहा. बल्कि, आराम से जाने दिया. मगर अब चाची को पहले पति की एक चीज इतनी चुभ गई है कि उसने उसे चैलेंज तक दे डाला है. चाची का कहना है कि उसका पहला पति झूठी अफवाहें उड़ा रहा है. चाची के मुताबिक- मेरे पति ने कह कहीं कहा है कि मेरा भतीजे से ब्रेकअप हो गया है. अब तो मैं जमुई आकर उसी के सामने रहूंगी अपने भतीजे के साथ. देखती हूं वो मेरा क्या उखाड़ लेता है.
भतीजे सचिन संग शादी करने वाली आयुषी का ये भी कहना- ‘देखती हूं हमें कौन रोकता है. मैं मर जाऊंगी, लेकिन पहले पति विशाल के पास नहीं जाऊंगी. अब पहले पति को सबक सिखाने का वक्त आ गया है. मेरा पति मेरे बारे में अफवाह फैला रहा है. मैं क्यों सब कुछ छोड़ कर उसके पास वापस जाऊंगी. विशाल की जिंदगी से भगवान ने मुझे खुद निकाला, उसकी लाइफ में मैं क्यों वापस जाऊंगी.