ब्रेकिंग
शारिक मछली के गुर्गों ने 10 साल तक जमाया कब्जा, अनीश भाई का दर्दनाक खुलासा मुख्यमंत्री मोहन यादव सीहोर में 2 अगस्त को 4 औद्योगिक इकाइयों का करेंगे भूमि-पूजन बाढ़ से प्रभावित गुना का दौरा करने पहुंचे जीतू पटवारी,ज्योतिरादित्य सिंधिया पर कसा तंज बुरहानपुर में लव जिहाद का सनसनीखेज मामला, युवती का गला रेतकर हत्या, आरोपी रईस गिरफ्तार स्मार्ट मीटर लगवाना अनिवार्य नहीं? सुप्रीम कोर्ट ने दिया आदेश? अब सरकार ने वायरल हो रही खबरों पर दिय... 2015 में ड्राइविंग लाइसेंस, 2020 में पासपोर्ट बनवाया… जबलपुर में की शादी; अफगानी नागरिक सोहबत 10 साल... बॉलीवुड-साउथ के बीच टस से मस ना हुआ हॉलीवुड, 28 दिन में Jurassic World Rebirth ने की बंपर कमाई वॉशिंगटन सुंदर हिंदू हैं, तो उनका नाम ये क्यों रखा गया? मुरादाबाद: पड़ोसियों ने पीट-पीटकर युवक को मार डाला, चाचा बोला-आंखों के सामने भतीजे की तड़प-तड़पकर हु... दूसरा विकल्प भी है… बिहार में अगर NDA में हुई टूट तो क्या करेंगे राजभर?
व्यापार

सोने की कीमतों में आई गिरावट, 10 ग्राम खरीदने के लिए देने होंगे इतने रुपये

सोने की कीमतों में आज गिरावट देखने को मिल रही है. दिल्ली में 24 कैरेट 10 ग्राम गोल्ड 210 रुपये की गिरावट के साथ 99,970 रुपये पर है. वहीं, 22 कैरेट गोल्ड 200 रुपये की कमी के साथ 91,650 रुपये है. इसके साथ ही सिल्वर भी आज दबाव में है. देश की राजधानी दिल्ली में चांदी 2000 रुपये की कमी के साथ 1,13,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई है.

गुड रिटर्न्स के डेटा के मुताबिक, सोने और चांदी दोनों की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है. दिल्ली में आपको 10 ग्राम गोल्ड खरीदने के लिए आज 99,970 रुपये चुकाने होंगे. आइए दिल्ली के अलावा मुंबई और चेन्नई और लखनऊ जैसे शहरों में सोने की कीमतों के बारे में बताते हैं.

मुंबई और चेन्नई में गोल्ड के दाम

जहां एक ओर देश की राजधानी दिल्ली में सोने की कीमत में गिरावट देखी जा रही है. वहीं, आर्थिक राजधानी मुंबई में भी गोल्ड में दबाव देखने का मिल रहा है. मुंबई में आज 24 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत में 210 रुपये की गिरावट देखी जा रही है. आप 10 ग्राम गोल्ड को आज 99,820 रुपये में खरीद सकते हैं. वहीं, अगर चेन्नई की बात करें, तो वहां पर भी 24 कैरेट गोल्ड 99,820 रुपये में ही मिल रहा है.

वायदा बाजार पर भी लुढ़का सोना-चांदी

स्पॉट मार्केट में सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट होती है. वहीं, एमसीएक्स पर 3 अक्टूबर 2025 को एक्सपायर होने वाले गोल्ड कॉन्ट्रैक्ट के 10 ग्राम की कीमत 239 रुपये की कमी के साथ 98530 रुपये पर है. वायदा बाजार में भी सोना गिरावट के साथ व्यापार कर रहा है. इसके अलावा अगर चांदी की बात करें, तो 5 सितंबर 2025 को एक्सपायर होने वाला सिल्वर कॉन्ट्रेक्ट की वैल्यू में गिरावट देखी जा रही है. इस कॉन्ट्रैक्ट की चांदी 70 रुपये गिरकर 109902 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड कर रही है. आज शेयर बाजार में उठापटक के बीच में सोने और चांदी के दाम को भी कुछ सपोर्ट नहीं मिल रहा है. इसी के चलते उनके दाम में लगातार गिरावट आ रही है.

Related Articles

Back to top button