व्यापार
सोने की कीमतों में आई गिरावट, 10 ग्राम खरीदने के लिए देने होंगे इतने रुपये

सोने की कीमतों में आज गिरावट देखने को मिल रही है. दिल्ली में 24 कैरेट 10 ग्राम गोल्ड 210 रुपये की गिरावट के साथ 99,970 रुपये पर है. वहीं, 22 कैरेट गोल्ड 200 रुपये की कमी के साथ 91,650 रुपये है. इसके साथ ही सिल्वर भी आज दबाव में है. देश की राजधानी दिल्ली में चांदी 2000 रुपये की कमी के साथ 1,13,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई है.
गुड रिटर्न्स के डेटा के मुताबिक, सोने और चांदी दोनों की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है. दिल्ली में आपको 10 ग्राम गोल्ड खरीदने के लिए आज 99,970 रुपये चुकाने होंगे. आइए दिल्ली के अलावा मुंबई और चेन्नई और लखनऊ जैसे शहरों में सोने की कीमतों के बारे में बताते हैं.