लाइफ स्टाइल
बेजान और ऑयली स्किन को चमकदार बनाने के लिए ट्राई करें ये 5 घरेलू फेस मास्क

मानसून के मौसम में अक्सर चेहरे की चमक फीकी पड़ने लगती है. ऐसे में चेहरे पर ताजगी बनाए रखना किसी चैलेंज से कम नहीं होता. वहीं, ऑयली स्किन वालों के लिए ये मौसम और भी चैलेंजिंग हो जाता है, क्योंकि चेहरे पर बार-बार तेल जमा होता है, जिससे पोर्स बंद होने लगते हैं और ब्रेकआउट्स यानी पिंपल्स की परेशानी बढ़ जाती है.
वैसे तो इसके लिए मार्केट में कई प्रोडक्ट्स मिलते हैं, लेकिन आप घर पर रखी कुछ चीजों से भी इसे ठीक कर सकते हैं. ये कुछ ऐसे उपाय होते हैं, जो स्किन को बिना किसी नुकसान के रिफ्रेश भी करें और नेचुरल ग्लो भी लौटाते हैं. तो अगर आप भी ऑयली स्किन से परेशान है या अपने चेहरे की खोई चमक वापस लाना चाहते हैं तो हमारे बातएं 5 फेस मास्क इस्तेमाल कर सकती हैं. चलिए जानते हैं इन्हें कैसे बनाना है और कैसे यूज करना है.