ब्रेकिंग
सीएम मोहन यादव ने दी बड़ी सौगात, बदल जाएगी सीहोर की सूरत, मिले 2000 करोड़ के निवेश के प्रस्ताव प्रधानमंत्री मोदी का शीघ्र ही होगा प्रदेश आगमन : मुख्यमंत्री मोहन यादव शारिक मछली के गुर्गों ने 10 साल तक जमाया कब्जा, अनीश भाई का दर्दनाक खुलासा मुख्यमंत्री मोहन यादव सीहोर में 2 अगस्त को 4 औद्योगिक इकाइयों का करेंगे भूमि-पूजन बाढ़ से प्रभावित गुना का दौरा करने पहुंचे जीतू पटवारी,ज्योतिरादित्य सिंधिया पर कसा तंज बुरहानपुर में लव जिहाद का सनसनीखेज मामला, युवती का गला रेतकर हत्या, आरोपी रईस गिरफ्तार स्मार्ट मीटर लगवाना अनिवार्य नहीं? सुप्रीम कोर्ट ने दिया आदेश? अब सरकार ने वायरल हो रही खबरों पर दिय... 2015 में ड्राइविंग लाइसेंस, 2020 में पासपोर्ट बनवाया… जबलपुर में की शादी; अफगानी नागरिक सोहबत 10 साल... बॉलीवुड-साउथ के बीच टस से मस ना हुआ हॉलीवुड, 28 दिन में Jurassic World Rebirth ने की बंपर कमाई वॉशिंगटन सुंदर हिंदू हैं, तो उनका नाम ये क्यों रखा गया?
दिल्ली/NCR

नोएडा-गाजियाबाद में सायरन की आवाज से घबराएं नहीं… सहयोग करें; सिक्योरिटी चेक के लिए हो रही ड्रिल

गौतम बुद्ध नगर और गाजियाबाद के इलाकों में आज सायरन की आवाज सुनने को मिल सकती है. प्रशासन ने आज यानी एक अगस्त को जिले में भूकंप व रासायनिक आपदा को लेकर मॉक ड्रिल की घोषणा की है. ये नेशनल मॉक ड्रिल, भूकंप और औद्योगिक खतरों से बचाव के लिए की जा रही है.

यह ड्रिल पांच अलग-अलग स्थानों पर एक साथ होगी, जिसमें पुलिस, एनडीआरएफ, चिकित्सा, नगर पालिका, अग्निशमन, यातायात, होमगार्ड सहित सभी आपात सेवाओं से जुड़े विभाग शामिल रहेंगे. लोगों से भी अपील की गई है कि सायरन की आवाज सुनकर घबराएं नहीं, अफवाह न फैलाएं और सहयोग करें.

मॉक ड्रिल से पहले गुरुवार को कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी मेधा रूपम ने संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की. डीएम ने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी विभाग समय पर निर्धारित स्थान पर पहुंचें और रूट मैप, एंबुलेंस, संचार प्रणाली, बचाव उपकरण सहित सभी संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित करें. उन्होंने लापरवाही बरतने पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी.

बच्चे होंगे शामिल

प्रशासन ने मॉक ड्रिल को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए पांच इंसीडेंट कमांडर तैनात किए हैं. यह कमांडर मौके पर टीमों का समन्वय करेंगे और आपात स्थिति में प्रतिक्रिया क्षमता को परखेंगे. इस मॉक ड्रिल में स्कूल के बच्चों को भी जोड़ा गया है ताकि उन्हें आपात स्थिति में सुरक्षित तरीके से बाहर निकलने और आत्मरक्षा के तरीके सिखाए जा सकें.

भूकंप जोन-4 में आता है जिला

जिला आपदा विशेषज्ञ ओमकार चतुर्वेदी ने बताया कि उत्तर प्रदेश के कई जिले भूकंप के जोन-4, 3 और 2 में आते हैं, जिनमें ग्रेटर नोएडा भी शामिल है. 4.5 तीव्रता का भूकंप भी यहां इमारतों को नुकसान पहुंचा सकता है, इसलिए समय-समय पर एडवाइजरी जारी की जाती है.

गाजियाबाद में भी मॉक ड्रिल

प्रदेश में ग्रेटर नोएडा के अलावा गाजियाबाद में भी आज मॉक ड्रिल आयोजित होगी. इसका उद्देश्य आपदा प्रबंधन व्यवस्था को मजबूत करना और विभागीय समन्वय की जांच करना है.

Related Articles

Back to top button