उत्तराखंड
मसूरी घूमने का कर रहे हैं प्लान, पहले ही करवा लें रजिस्ट्रेशन… नहीं तो फंस जाएंगे ट्रैफिक जाम में

दिल्ली-यूपी वालों को अगर किसी हिल स्टेशन पर जाना होता है तो उनकी पहली पसंद पहाड़ों की रानी मसूरी है. दरअसल, मसूरी की दूरी दिल्ली बहुत ज्यादा अधिक नहीं है. इसलिए लोग झट से मसूरी पहुंच जाते हैं. वहां पहाड़ों का लुत्फ उठाते हैं. मगर अब जब भी आपको मसूरी जाना हो तो 1 अगस्त से इसके लिए रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य है. इसके लिए पर्यटन विभाग ने रजिस्ट्रेशन पोर्टल लॉन्च कर दिया है.
दरअसल, पर्यटन सीजन में पीक टाइम और लंबे वीकेंड पर मसूरी में बड़ी संख्या में सैलानी उमड़ते हैं. इससे कई बार अव्यवस्था की स्थिति बन जाती है. इस स्थिति से बचने के लिए ही पर्यटकों की संख्या को नियंत्रित करने के लिए पंजीकरण की व्यवस्था शुरू की जा रही है. हालांकि, पीक सीजन और लंबे वीकेंड को छोड़कर पंजीकरण की व्यवस्था में लचीलापन रहेगा.