उत्तरप्रदेश
IAS रिंकू सिंह राही ने क्यों लगाई उठक-बैठक? खुद बताई वजह, बोले- वकीलों से मैं…

यूपी के शाहजहांपुर में ट्रेनी IAS रिंकू सिंह राही का उठक-बैठक लगाने का वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. लोगों की तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. वहीं, SDM पुवायां ट्रेनी IAS रिंकू सिंह ने भी अब वायरल वीडियो के संबंध में अपना बयान दिया.
कहा कि वह चार्ज लेने के बाद मंगलवार को जब निरीक्षण के लिए निकले तो तहसील प्रांगण में बने शौचालय के बाहर एक मुंशी लघुशंका कर रहा था. उसे मना किया गया तो उसने शौचालय में लघुशंका करने से साफ मना कर दिया, जिस पर मुंशी को आगाह करते हुए दोबारा ऐसी हरकत ना करने की चेतावनी देते हुए उठक बैठक लगवाई गई थी.