कच्चातीवू द्वीप, पीओके, अक्साई चीन, करतारपुर साहिब… पीएम मोदी ने चुन-चुनकर गिनाईं कांग्रेस की गलतियां

लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कच्चातीवू द्वीप, पीओके, अक्साई चीन और करतारपुर साहिब पर चुन-चुनकर कांग्रेस की गलतियां गिनवाईं. पीएम मोदी ने कहा कि जब भी मैं नेहरू जी की चर्चा करता हूं, तो कांग्रेस और उसका पूरा इकोसिस्टम बिलबिला जाता है. आजादी के बाद जो फैसले लिए गए, उनकी सजा देश आज तक भुगत रहा है. कांग्रेस पूछ रही है कि मैंने पीओके वापस क्यों नहीं लिया? पीएम मोदी ने कहा कि इसका जवाब पहले पूछने वालों को देना होगा.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि किसकी सरकार ने POK पर पाकिस्तान को कब्जा करने दिया. अक्साई चीन को बंजर जमीन क्यों करार दिया गया? उन्होंने कहा कि 1971 में पीओके वापस मिल सकता था. करतारपुर साहिब को ले सकते थे. मगर नहीं. पीएम मोदी ने कहा कि 1971 में पाकिस्तान के 93 हजार फौजी हमारे पास बंदी थे और पाकिस्तान का हजारों वर्ग किलोमीटर क्षेत्र हमारी सेना के कब्जे में था.