न बैंड-बाजा, न ही लग्जरी कार… नाव पर आए बाराती, नाव पर ही विदा हुई दुल्हन; बिहार में बाढ़ के बीच हुई अनोखी शादी

बिहार के भागलपुर जिले में अनोखी शादी हुई है, जहां न बैंड-बाजा बजा, न मोटर गाड़ी पर बारात आई और न ही डीजे की धुन पर बाराती नाचते दिखे. ऐसा इसलिए क्योंकि वह इलाका बाढ़ के पानी में जलमग्न था. नाव से ही दूल्हे राजा बारात लेकर आए और उसी नाव से दुल्हनिया को विदा कर वापस ले गए. चेहरे पर थोड़ी मुस्कान जरूर थी, लेकिन सारे शौक और अरमानों पर पानी फिर गया था. अब यह शादी इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है.
भागलपुर में एक दूल्हा लग्जरी कार की जगह नाव पर अपनी बारात लेकर निकला. यह पूरा दृश्य जिले के पीरपैंती प्रखंड के बाखरपुर गांव का है. यहां 2 सप्ताह पहले से गंगा नदी में आई बाढ़ के पानी से बाखरपुर पंचायत पूरी तरह से प्रभावित हो चुका है. ऐसे में इस गांव के देवमुनी कुमार सजधज कर दूल्हा बने तो उन्हें 35 किलोमीटर की दूरी तय करने के लिए नाव की सवारी करनी पड़ी. दरअसल, बिहार और नेपाल में हो रही बारिश के बाद प्रदेश की नदियां उफान पर हैं.