‘4 इंजन’ के 4 बहाने, 10 मिनट की बारिश में दिल्ली बेहाल… BJP सरकार पर अरविंद केजरीवाल का निशाना

आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बारिश में दिल्ली की प्रशासनिक तैयारियों पर सवाल उठाया है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मंगलवार को महज़ 10 मिनट की बारिश हुई लेकिन इस दौरान तैयारियों की पोल खुल गई. राजधानी का सबसे वीआईपी और सबसे महंगा इलाका माने जाने वाला कनॉट प्लेस जलमग्न हो गया. सड़कें तालाब बन गईं, ट्रैफिक व्यवस्था ठप हो गई और आम लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा.
अरविंद केजरीवाल ने पूरे मामले में भारतीय जनता पार्टी पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि जब दिल्ली के दिल कनॉट प्लेस का ये हाल है, तो बाकी दिल्ली की हालत का अंदाज़ा लगाना मुश्किल नहीं है. सिर्फ़ 10 मिनट की बारिश में सड़कें तालाब बन गईं हैं. इसी के साथ उन्होंने कहा कि 5 महीने में दिल्ली को कहां आकर खड़ी हो गई है. क्या यही है 4 इंजन की सरकार की रफ्तार?