ब्रेकिंग
कोतवाली पुलिस ने पकड़ी 63 लीटर अवैध शराब, एक तस्कर गिरफ्तार सिवनी पुलिस की जुआ फड़ पर कार्रवाई, 7 जुआरी गिरफ्तार डोनाल्ड ट्रंप में चाचा चौधरी जैसे गुण… मनोज झा ने कहा- अमेरिकी राष्ट्रपति को सदी का सबसे बड़ा झूठा क... कहां से लाते हैं ऐसे लेखक… जब सिंदूर ही उजड़ गया फिर ऑपरेशन का नाम सिंदूर क्यों? संसद में जया बच्चन ... मेले से लड़कियों की किडनैपिंग का था प्लान, उठाने आए तो बच्चियों ने कर दिया हमला… ऐसे बचाई खुद की जान बाराबंकी: हाइवे किनारे मिला महिला पुलिसकर्मी का शव, चेहरे पर डाला हुआ था तेजाब… जांच में जुटी पुलिस ‘कोई छिपा हुआ कक्ष नहीं’… जगन्नाथ मंदिर के रत्न भंडार पर ASI का बयान, बताया- जीर्णोद्धार में क्या-क्... घर में घुसा बदमाश, युवती पर छिड़का पेट्रोल और… रांची में मचा हड़कंप फार्मासिस्ट बोला- मुझसे शादी करोगी? नर्स भी मान गई, दोनों के बीच बने संबंध… फिर लव स्टोरी का हुआ दर्... कैसा होगा UP का पहला प्राइवेट रेलवे स्टेशन? यात्रियों को मिलेंगी वर्ल्ड क्लास सुविधाएं
उत्तरप्रदेश

झांसी के गांव में दिखी पंचायत की असली लड़ाई! प्रधान और पूर्व प्रधान भिड़े, फटे कपड़े… जमकर लात-घूंसे

झांसी जिले के मोंठ थाना क्षेत्र में स्थित पाड़री गांव मंगलवार रात अखाड़ा बन गया. गांव के मौजूदा और पूर्व प्रधान के परिजन आमने-सामने भिड़ गए. मामूली कहासुनी देखते ही देखते खूनी संघर्ष में तब्दील हो गई. लात-घूंसे चले. गालियों की बौछार हुई. धमकियां भी दी गईं. घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसने गांव की राजनीति में उबाल ला दिया है.

मामले की सूचना मिलते ही मोंठ पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को संभालने में जुट गई. झगड़े में दोनों पक्षों के आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए. हालांकि चोटें सामान्य बताई जा रही हैं. ग्राम प्रधान अजय राजपूत ने पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि वह अपने बेटे के साथ चिरगांव से लौट रहे थे, तभी रास्ते में ट्रैक्टर-ट्रॉली खड़ी मिली, जो कथित रूप से पूर्व प्रधान हरपाल श्रीवास के परिजनों ने लगवाई थी.

ट्रैक्टर हटवाने की बात कहने पर गरमाया मामला

ट्रैक्टर हटवाने की बात कहने पर मामला गरमा गया. अजय राजपूत का आरोप है कि गाली-गलौज के साथ-साथ उन्हें झूठे मुकदमे में फंसाने और जान से मारने की धमकी दी गई. हालात इतने बिगड़ गए कि जान बचाकर भागना पड़ा. दूसरी ओर, पूर्व प्रधान हरपाल श्रीवास ने भी प्रार्थना पत्र सौंपा. उनका कहना है कि उनके घर खाद लादकर एक ट्रैक्टर-ट्रॉली आई थी. परिजन खाद की बोरियां उतार रहे थे, तभी प्रधान पक्ष के लोग पहुंचे और ट्रैक्टर हटाने को लेकर विवाद करने लगे.

मोंठ कोतवाली प्रभारी ने क्या बताया?

आरोप है कि विरोध करने पर प्रधान पक्ष के लोगों ने उनके परिजनों के साथ हाथापाई की. घटना सीसीटीवी कैमरे में भी रिकॉर्ड हुई है. वहीं मोंठ कोतवाली प्रभारी अखिलेश द्विवेदी ने बताया कि दोनों पक्षों की शिकायतें प्राप्त हो गई हैं. निष्पक्ष जांच के आधार पर विधिक कार्रवाई की जाएगी. वायरल वीडियो और सीसीटीवी फुटेज को भी जांच में शामिल किया जा रहा है.

Related Articles

Back to top button