दिल्ली/NCR
सड़कें लबालब, गलियों में जलजमाव… बारिश से दिल्ली पानी-पानी; कई जगहों पर लंबा ट्रैफिक जाम

कहीं सड़कें लबालब तो कहीं गलियों में घुटने भर पानी…मंगलवार को दिल्ली के कई इलाके बारिश से बेहाल दिखे. भारी बारिश ने जन-जीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है. सड़कों पर वाहन रेंग-रेंग कर जाते दिखाई दिए. कई इलाकों में लोगों को भारी ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ा. हालांकि, मौसम विभाग ने पहले ही बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया था.
भारी बारिश से दिल्ली की पंचकुइयां में सड़क पर घुटने भर पानी भर गया. वहीं, जखीरा अंडरपास में पानी भर जाने से राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. दिल्ली की कमला नगर मार्केट का हाल भी बारिश से बेहाल दिखा.