ब्रेकिंग
भीषण सड़क हादसा: तेज रफ्तार कार ने स्कूटी सवार को रौंदा, CCTV खंगाल रही पुलिस नशे की ओवरडोज से युवक की मौत! चार साथियों के खिलाफ मामला दर्ज सनसनीखेज खबर : शराब पीने के बाद दोस्तों ने युवक के साथ कर दिया बड़ा कांड पंजाब में 3 दिन बंद रहेंगे स्कूल, कॉलेज और सरकारी दफ्तर पंजाब के लोगों के लिए बड़ी राहत, अब घर बैठे ही मिल रही सुविधाएं, बस करना होगा ये काम छुट्टी से पहले ही स्कूल से घर जा रहे थे Students, DEO ने की चैकिंग तो... धमधा के पैड्री में खेत में अचानक जमीन धंसने से हुआ 20 फीट गहरा गड्ढा, दहशत में ग्रामीण सिवनी के कान्हीवाड़ा में विकास के दावों पर सवाल: स्कूली बच्चों ने कच्ची सड़क का वीडियो किया वायरल कांकेर में भाजपा जिला अध्यक्ष के घर में घुसे भालू,नारियल खाकर मिठाई भूख प्रधानमंत्री मोदी का मन की बात कार्यक्रम देशवासियों से सीधे संवाद का प्रभावी माध्यम : मुख्यमंत्री मो...
धार्मिक

29 या 30 जुलाई… नाग पंचमी कब है? एक क्लिक में दूर करें कंफ्यूजन!

सावन का महीना महादेव की आराधना करने के लिए बहुत शुभ माना जाता है. इस महीने में कई तीज-त्योहार पड़ते हैं, जिनमें से एक नाग पंचमी भी है. यह पर्व हर साल सावन के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि पर मनाया जाता है, जो कि नाग देवता को समर्पित है. इस बार नाग पंचमी की डेट को लेकर लोगों में असमंजस की स्थिति बनी हुई है कि आखिर यह पर्व 29 जुलाई को मनाया जाएगा या 30 जुलाई को. ऐसे में आइए आपका कंफ्यूजन दूर करते हुए बताते हैं कि नाग पंचमी किस तारीख को है.

नाग पंचमी कब है 2025?

पंचांग के मुताबिक, सावन माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि 28 जुलाई को रात 11:24 मिनट पर शुरू होगी. वहीं, इस तिथि का समापन 30 जुलाई को सुबह 12:46 मिनट पर होगा. ऐसे में पंचांग के आधार पर सावन में नाग पंचमी 29 जुलाई को मनाई जाएगी.

नाग पंचमी पूजा मुहूर्त (Nag Panchami 2025 Puja time)

नाग पंचमी के दिन पूजा का मुहूर्त 29 जुलाई 2025 को सुबह 5:41 मिनट से लेकर सुबह 08:23 मिनट तक रहेगा. इस दौरान आप विधि-विधान से नाग देवता की पूजा कर सकते हैं.

नाग पंचमी के दिन पूजा कैसे की जाती है?

  • इस दिन सुबह स्नान कर साफ कपड़े पहनने चाहिए.
  • फिर मंदिर में नाग देवता की प्रतिमा या तस्वीर स्थापित करें.
  • अगर मूर्ति न हो तो आटे का सांप बनाकर भी पूजा कर सकते हैं.
  • नाग देवता को दूध, जल, हल्दी, रोली, चावल, फूल और मिठाई चढ़ाएं.
  • फिर ‘ॐ नागदेवाय नमः’ या ‘ॐ भुजंगेशाय विद्महे, सर्पराजाय धीमहि, तन्नो नागः प्रचोदयात्’ मंत्र का जाप करें.
  • फिर नाग पंचमी की कथा सुनें और आरती करनी चाहिए.
  • इस दिन नागों को दूध पिलाने के बजाय दूध से स्नान कराना चाहिए.
  • नाग पंचमी के दिन नाग देवता को दूध पीने से उन्हें नुकसान पहुंच सकता है.

नाग पंचमी की पूजा करने से क्या होता है?

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, नाग पंचमी के दिन नाग देवता की आराधना करने से जीवन में आने वाले सभी संकटों से रक्षा होती है और कुंडली में मौजूद काल सर्प दोष का प्रभाव भी कम होता है. नाग पंचमी का पर्व घर में सुख, शांति और समृद्धि की कामना के लिए श्रद्धा पूर्वक मनाया जाता है.

Related Articles

Back to top button