दिल्ली-NCR में सुबह-सुबह बूंदाबांदी, इन 15 राज्यों में बारिश का अलर्ट, पहाड़ों पर फिर आने वाली है आफत!

दिल्ली के मौसम का मिजाज बदलता हुआ नजर आ रहा है. शनिवार को जहां सुबह-सुबह झमाझम बारिश हुई. वहीं दिन में तेज धूप खिली, जिससे तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिली. लेकिन रविवार को सुबह-सुबह फिर से बूंदाबांदी शुरू हो गई. आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. अगले तीन दिन दिल्ली में तेज बारिश होने की संभावना जताई गई है.
मौसम विभाग की ओर से दिल्ली में 27, 28, 29, 30 जुलाई को बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान तापमान में भी गिरावट आ सकती है. 27 से 30 जुलाई के दौरान मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, गंगीय पश्चिम बंगाल, बिहार में कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है. 28 जुलाई को उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, झारखंड, ओडिशा, पश्चिमी मध्य प्रदेश में कुछ स्थानों पर बहुत भारी बारिश हो सकती है.