देश
आक्रमण झेले-खराब मौसम की मार झेली लेकिन आत्मसम्मान कभी नहीं झुका… पीएम मोदी ने क्यों की देश के किलों की बात?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मन की बात के 124वां एपिसोड में भारत की तरक्की और विकास की चर्चा की. पीएम ने कहा, यूनेस्को (UNESCO) ने 12 मराठा किलों को वर्ल्ड हेरिटेज साइट (WORLD HERITAGE SITES) के रूप में मान्यता दी है. ग्यारह किले महाराष्ट्र में, एक किला तमिलनाडु में. हर किले से इतिहास का एक-एक पन्ना जुड़ा है. हर पत्थर, एक ऐतिहासिक घटना का गवाह है.
पीएम ने इस गर्व की बात को पूरे देश के साथ शेयर करते हुए कहा, मैं कुछ समय पहले रायगढ़ गया था, वह अनुभव मेरे साथ रहेगा. ये किले हमारे स्वाभिमान को दर्शाते हैं. देश भर में ऐसे कई किले हैं… मैं लोगों से इन किलों को देखने का आग्रह करता हूं.