ब्रेकिंग
भीषण सड़क हादसा: तेज रफ्तार कार ने स्कूटी सवार को रौंदा, CCTV खंगाल रही पुलिस नशे की ओवरडोज से युवक की मौत! चार साथियों के खिलाफ मामला दर्ज सनसनीखेज खबर : शराब पीने के बाद दोस्तों ने युवक के साथ कर दिया बड़ा कांड पंजाब में 3 दिन बंद रहेंगे स्कूल, कॉलेज और सरकारी दफ्तर पंजाब के लोगों के लिए बड़ी राहत, अब घर बैठे ही मिल रही सुविधाएं, बस करना होगा ये काम छुट्टी से पहले ही स्कूल से घर जा रहे थे Students, DEO ने की चैकिंग तो... धमधा के पैड्री में खेत में अचानक जमीन धंसने से हुआ 20 फीट गहरा गड्ढा, दहशत में ग्रामीण सिवनी के कान्हीवाड़ा में विकास के दावों पर सवाल: स्कूली बच्चों ने कच्ची सड़क का वीडियो किया वायरल कांकेर में भाजपा जिला अध्यक्ष के घर में घुसे भालू,नारियल खाकर मिठाई भूख प्रधानमंत्री मोदी का मन की बात कार्यक्रम देशवासियों से सीधे संवाद का प्रभावी माध्यम : मुख्यमंत्री मो...
उत्तरप्रदेश

भैया की साली पर थी गंदी नजर, जंगल में किया रेप, तभी आ गए तीन लड़के फिर… आपबीती सुनाकर बिलख पड़ी नाबालिग

उत्तर प्रदेश के बदायूं में एक युवक अपने ही भैया की साली से जंगल में रेप कर रहा था. तभी वहां तीन लड़के और आ धमके. उन्होंने भी लड़की से रेप किया. फिर वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल करने लगे. उन्होंने दोबारा लड़की को दोबारा मिलने को कहा. लड़की ने तब पूरी बात अपने पिता को बता दी. इसके बाद मामला पुलिस तक जा पहुंचा. मामले में चार युवकों पर केस दर्ज किया गया है. एक की गिरफ्तारी हुई है. बाकी तीन को पुलिस तलाशने में जुटी हुई है.

मामला बिनावर क्षेत्र के एक गांव का है. किशोरी का मेडिकल करवाया गया है. जानकारी के मुताबिक, करन नामक युवक की अपने ही भाई की साली पर बुरी नजर थी. वो उसे बहला फुसलाकर जंगल में ले गया. वहां उसने उससे जोर जबरदस्ती करना शुरू किया. लड़की ने विरोध किया तो करन ने उससे मारपीट की. फिर रेप किया. तभी वहां विजयनगला गांव के रविंद्र, सोनू और एक अज्ञात युवक भी वहां पहुंच गया.

उन्होंने किशोरी को ब्लैकमेल कर गैंगरेप किया. उसका वीडियो भी बना लिया. किशोरी किसी तरह उनके चंगुल से छूटकर घर पहुंची लेकिन डर के कारण उसने किसी को कुछ नहीं बताया. घटना के बाद बाद करन अपने गांव लौट गया. विजयनगला के युवक किशोरी को 25 जुलाई को दोबारा ब्लैकमेल कर दोबारा मिलने के लिए दबाव डालते रहे. उन्होंने धमकी दी कि उसके फोटो और वीडियो वायरल कर देंगे.

पिता को बताई आपबीती

परेशान होकर किशोरी ने रोते-बिलखते पूरी बात अपने पिता को बताई. पिता उसे लेकर बिनावर थाने पहुंचे और मामला दर्ज कराया. पुलिस ने चारों आरोपियों पर केस दर्ज कर गिरफ्तारी को टीमें गठित कीं. पीड़िता का मेडिकल करवाया. पुलिस ने बताया- एक आरोपी को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ हो रही है. अन्य तीन आरोपियों की तलाश में पुलिस की टीम जुटी हुई है. जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Related Articles

Back to top button