ब्रेकिंग
संकरी गली, बेतहाशा भीड़ और अचानक मची चीख पुकार… हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़ की आंखोदेखी हरिद्वार: एक अफवाह और 6 मौतें…एक-दूसरे को कुचलती गई भीड़; मनसा देवी मंदिर में कैसे मची भगदड़? कारगिल से ऑपरेशन सिंदूर तक, भारत की सैन्य शक्ति के दो दशक जम्मू-कश्मीर के डोडा में आया भूकंप,4.1 की रही तीव्रता 25 साल की लड़की… वायरल वीडियो पर कथावाचक अनिरुद्धाचार्य ने दी सफाई, माफी भी मांगी प्लेन में मरने वाले को 1 करोड़-स्कूल में बच्चे के मरने पर 10 लाख… झालावाड़ हादसे पर पूर्व मंत्री के ... शादी के एक महीने बाद पत्नी ने कर दी ऐसी डिमांड, पति बन गया चेन स्नैचर; 15 दिन में चार बार वारदात; कै... कारोबारी की बाइक में रखा हथियार, फिर पुलिस को दे दी सूचना, अपने ही पार्टनर को कैसे फंसाया? OBC परिवार की बेटियों को बड़ा तोहफा, शादी में मिलेंगे इतने रुपये, योगी सरकार ला रही प्रस्ताव बाप, बेटी-बेटा और दादी ने खाया जहर… चारों की मौत; सागर में सामूहिक सुसाइड से हड़कंप
देश

25 साल की लड़की… वायरल वीडियो पर कथावाचक अनिरुद्धाचार्य ने दी सफाई, माफी भी मांगी

कथावाचक अनिरुद्धाचार्य मुश्किलों में घिर गए हैं. कथावाचक इस समय महिलाओं पर दिए गए अपने एक बयान के चलते सुर्खियों में बने हुए हैं. कथावाचक का एक बयान सामने आया है जिसको लेकर महिलाएं विरोध कर रही हैं. वो लड़कियों की शादी पर कुछ ऐसा कहे बैठे हैं कि अब उन्हें सफाई तक देनी पड़ी है.

कथावाचक की यूं तो कई वीडियो वायरल होती हैं. वहीं, हाल ही में उनकी एक वीडियो तब की वायरल हो रही है जब देश में राजा रघुवंशी मर्डर केस की चर्चा हो रही थी. पत्नी सोनम रघुवंशी पर मर्डर के आरोप लगे हैं. इस केस को लेकर ही उन्होंने महिलाओं पर बयान दिया है. जिसको लेकर अब उन्होंने सफाई दी और माफी तक मांगी है.

अनिरुद्धाचार्य ने महिलाओं पर किया था कमेंट

वायरल वीडियो में अनिरुद्धाचार्य ने लड़कियों पर कमेंट करते हुए कहा था कि 25 साल की लड़की 4 जगह मुंह मार चुकी होती है. उन्होंने सोनम रघुवंशी केस का जिक्र करते हुए कहा, लड़के के साथ हनीमून मनाने गई, लेकिन वो किसी और के साथ रह चुकी थी. वो ड्रम वाला केस अभी ज्यादा पुराना नहीं हुआ. उनके इसी बयान के वायरल होने के बाद महिलाओं में गुस्सा देखा गया. विवाद इस हद तक बढ़ गया कि कथावाचक पर मुकदमा दर्ज किया गया है.

कथावाचक ने बयान पर दी सफाई

अनिरुद्धाचार्य ने अपने बयान पर सफाई पेश की है. उन्होंने सफाई देते हुए कहा, हमारी कुछ बहनें नाराज हैं इस बात के लिए क्योंकि उन लोगों ने आधी एक वीडियो सुनी है. उन्होंने आगे कहा, देखो बात कही जाती है कि कुछ लड़कियां कैसी होती है, कुछ लड़कियां ऐसी होती हैं जो लिव-इन में रहती हैं. वो किसी के भी घर की बहू बनकर जाएंगी तो आप ही बताइए क्या वो रिश्ते को निभा पाएंगी.

उन्होंने आगे कहा, इसीलिए लड़की हो या लड़का दोनों को चरित्रवान होना चाहिए. वायरल वीडियो में किए गए कमेंट को लेकर उन्होंने कहा, यह बात कुछ लड़कियों के लिए है, कुछ लोगों के लिए है. क्या बात कही गई कि कुछ लड़कियां, कुछ लोग ऐसे हैं जैसे कि अभी एक राजा रघुवंशी को उसकी पत्नी ने मार दिया. वो 25 साल की ही थी. उसने किसी पराए पुरुष के कारण अपने पति को मार दिया तो वहीं बात कही जा रही है कि आज कल कुछ लड़कियां, देखो मेरी वीडियो से कुछ शब्द हटा दिया. जब कुछ शब्द हटा दिया तो सीधी बात रह गई कि लड़कियों को बुरा कह दिया गया.

कथावाचक ने मांगी माफी

अपने विवादित बयान के लिए कथावाचक ने माफी भी मांगी है. उन्होंने कहा,मैं कभी नारी का अपमान नहीं कर सकता. नारी तो हमारी लक्ष्मी है. फिर भी मेरी आधी-अधूरी बात सुनकर किसी भी बहन बेटी का दिल दुखा हो मुझे माफ जरूर करें.

Related Articles

Back to top button