छत्तीसगढ़
गिट्टी खदान में युवक को लेकर गए, फिर जमकर पिलाई शराब… दोस्तों ने चाकू से गोद डाला, मौत

छत्तीसगढ़ के नवा रायपुर से हत्या का एक मामला सामने आया है. यहां दो युवकों ने घर की लड़की से प्रेम संबंध रखने के आरोप में अपने ही दोस्त की हत्या कर दी. मृतक की पहचान दिनेश दास मानिकपुरी उर्फ माडल (25) के रूप में की गई है. आरोपी युवकों का नाम सोहन कंडारा उर्फ पिंटू (25) और साहेब दास मानिकपुरी (19) है. पुलिस ने दोनों को ही गिफ्तार कर लिया है.
सोहन और मृतक दिनेश बचपन के साथी थे. दिनेश का सोहन के घर की युवती से प्रेम संबंध चल रहा था. 20 जुलाई को दोपहर में सोहन और साहेब मोपेड लेकर दिनेश के पास आए. दोनों ने दिनेश को पार्टी का झांसा दिया. इसके बाद दोनों आरोपी उसे लेकर पार्टी करने नवा रायपुर के गिट्टी खदान गए. गिट्टी खदान के किनारे बैठकर तीनों ने शराब पी. आरोपियों ने दिनेश को अधिक शराब पिलाई.