ब्रेकिंग
कारगिल से ऑपरेशन सिंदूर तक, भारत की सैन्य शक्ति के दो दशक जम्मू-कश्मीर के डोडा में आया भूकंप,4.1 की रही तीव्रता 25 साल की लड़की… वायरल वीडियो पर कथावाचक अनिरुद्धाचार्य ने दी सफाई, माफी भी मांगी प्लेन में मरने वाले को 1 करोड़-स्कूल में बच्चे के मरने पर 10 लाख… झालावाड़ हादसे पर पूर्व मंत्री के ... शादी के एक महीने बाद पत्नी ने कर दी ऐसी डिमांड, पति बन गया चेन स्नैचर; 15 दिन में चार बार वारदात; कै... कारोबारी की बाइक में रखा हथियार, फिर पुलिस को दे दी सूचना, अपने ही पार्टनर को कैसे फंसाया? OBC परिवार की बेटियों को बड़ा तोहफा, शादी में मिलेंगे इतने रुपये, योगी सरकार ला रही प्रस्ताव बाप, बेटी-बेटा और दादी ने खाया जहर… चारों की मौत; सागर में सामूहिक सुसाइड से हड़कंप गिट्टी खदान में युवक को लेकर गए, फिर जमकर पिलाई शराब… दोस्तों ने चाकू से गोद डाला, मौत अहमदाबाद: स्कूल की बालकनी में चाबी का छल्ला घुमाते हुए जा रही थी 10वीं की छात्रा, अचानक चौथी मंजिल स...
छत्तीसगढ़

गिट्टी खदान में युवक को लेकर गए, फिर जमकर पिलाई शराब… दोस्तों ने चाकू से गोद डाला, मौत

छत्तीसगढ़ के नवा रायपुर से हत्या का एक मामला सामने आया है. यहां दो युवकों ने घर की लड़की से प्रेम संबंध रखने के आरोप में अपने ही दोस्त की हत्या कर दी. मृतक की पहचान दिनेश दास मानिकपुरी उर्फ माडल (25) के रूप में की गई है. आरोपी युवकों का नाम सोहन कंडारा उर्फ पिंटू (25) और साहेब दास मानिकपुरी (19) है. पुलिस ने दोनों को ही गिफ्तार कर लिया है.

सोहन और मृतक दिनेश बचपन के साथी थे. दिनेश का सोहन के घर की युवती से प्रेम संबंध चल रहा था. 20 जुलाई को दोपहर में सोहन और साहेब मोपेड लेकर दिनेश के पास आए. दोनों ने दिनेश को पार्टी का झांसा दिया. इसके बाद दोनों आरोपी उसे लेकर पार्टी करने नवा रायपुर के गिट्टी खदान गए. गिट्टी खदान के किनारे बैठकर तीनों ने शराब पी. आरोपियों ने दिनेश को अधिक शराब पिलाई.

प्रेम संबंध के आरोप में चाकू से गोदा

इसके बाद घर की युवती से प्रेम संबंध रखने का आरोप लगाकर चाकू से गोद डाला. इससे दिनेश की मौके पर ही जान चली गई. फिर आरोपियों ने शव को बोरी में भरा और खदान में फेंक दिया. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी लौटकर अपने घर आ गए. इतना ही नहीं दूसरे दिन वो काम पर भी चले गए. इधर युवक घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने उसकी गुमशुदगी मंदिर हसौद थाने में दर्ज कराई.

इस पूरे मामले में पुलिस ने क्या बताया

मृतक के परिजन आरोपियों के घर भी दिनेश के बारे में पूछने के लिए गए, लेकिन आरोपियों ने कहा कि उनको दिनेश के बारे में कोई जानकारी नहीं है. वहीं इस पूरे मामले में पुलिस ने बताया कि मृतक नवा रायपुर काया बांधा में रहता था. दोनों आरोपियों का घर भी नवा रायपुर काया बांधा में ही है. सोहन और दिनेश की बचपन की दोस्ती थी. सोहन के घर की युवती से मृतक का प्रेम संबंध था.

पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपी युवक दिनेश को पार्टी का झासां देकर नवा रायपुर के गिट्टी खदान में लाए. फिर शराब पीने के बाद उसकी हत्या की. गुरुवार सुबह शव पानी से बाहर आ गया. फिर पुलिस ने जांच करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. वहीं गुरुवार रात सड्डू बैरागी में भी एक युवक की उसके दोस्तों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान देवेंद्र चंदवानी उर्फ राजा के रूप में हुई है. इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Related Articles

Back to top button