ब्रेकिंग
हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में मची भगदड़, 6 लोगों की मौत… सीढ़ियों के पास हुआ हादसा संकरी गली, बेतहाशा भीड़ और अचानक मची चीख पुकार… हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़ की आंखोदेखी हरिद्वार: एक अफवाह और 6 मौतें…एक-दूसरे को कुचलती गई भीड़; मनसा देवी मंदिर में कैसे मची भगदड़? कारगिल से ऑपरेशन सिंदूर तक, भारत की सैन्य शक्ति के दो दशक जम्मू-कश्मीर के डोडा में आया भूकंप,4.1 की रही तीव्रता 25 साल की लड़की… वायरल वीडियो पर कथावाचक अनिरुद्धाचार्य ने दी सफाई, माफी भी मांगी प्लेन में मरने वाले को 1 करोड़-स्कूल में बच्चे के मरने पर 10 लाख… झालावाड़ हादसे पर पूर्व मंत्री के ... शादी के एक महीने बाद पत्नी ने कर दी ऐसी डिमांड, पति बन गया चेन स्नैचर; 15 दिन में चार बार वारदात; कै... कारोबारी की बाइक में रखा हथियार, फिर पुलिस को दे दी सूचना, अपने ही पार्टनर को कैसे फंसाया? OBC परिवार की बेटियों को बड़ा तोहफा, शादी में मिलेंगे इतने रुपये, योगी सरकार ला रही प्रस्ताव
गुजरात

अहमदाबाद: स्कूल की बालकनी में चाबी का छल्ला घुमाते हुए जा रही थी 10वीं की छात्रा, अचानक चौथी मंजिल से लगाई छलांग… CCTV में कैद Live मौत

गुजरात के अहमदाबाद में 10वीं क्लास की छात्रा ने स्कूल की चौथी मंजिल से कूदकर अपनी जान दे दी. इस घटना के बाद से ही इलाके में सनसनी फैल गई है. गंभीर रूप से घायल छात्रा को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया. लेकिन इलाज के दौरान छात्रा ने दम तोड़ दिया. ये दर्दनाक घटना स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है. पुलिस ने फुटेज को जांच के लिए भिजवाया है.

घटना नवरंगपुरा इलाके में स्थित सोम ललित स्कूल की है. गुरुवार को हुई इस दुखद घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया. स्कूल के सीसीटीवी फुटेज में दिखा कि छात्रा दोपहर करीब साढ़े 12 बजे लॉबी में चाबी का छल्ला घुमाते हुए चल रही थी. तभी अचानक उसने रेलिंग पार कर छलांग लगा दी. सहेलियों ने रोकने की कोशिश की, लेकिन नाकाम रहीं.

घटना उस समय हुई जब स्कूल में लंच ब्रेक चल रहा था. छात्रा के कूदने के बाद स्कूल में चीख पुकार मच गई. क्लास की छात्राएं रेलिंग की ओर दौड़ीं. टीचर भी बाहर आ गईं. लेकिन कोई कुछ समझ ही नहीं पा रहा था. छलांग लगाने के बाद छात्रा को गंभीर चोटें आईं, जिनमें सिर पर गहरी चोट और हाथ-पैर की हड्डियों में फ्रैक्चर शामिल थे. उसे तुरंत नजदीकी निधि अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे आईसीयू में भर्ती किया गया. बाद में परिजनों ने उसे थलतेज के एक अन्य अस्पताल में शिफ्ट किया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

‘गड़बड़ी का संदेह नहीं’

पुलिस ने कहा- छात्रा के आत्महत्या करने की वजह का अभी तक पता नहीं चल पाया है. हम घटना के बारे में और जानकारी जुटा रहे हैं. फिलहाल हमें किसी गड़बड़ी का संदेह नहीं है, फिर भी हम सभी पहलुओं की जांच कर रहे हैं. उसने यह कदम क्यों उठाया, इस पर अभी टिप्पणी करना जल्दबाजी होगी.

छुट्टी के बाद लौटी थी स्कूल

स्कूल के मैनेजर प्रग्नेश शास्त्री ने बताया- छात्रा पिछले पांच साल से स्कूल में पढ़ रही थी, हाल ही में वह एक महीने की छुट्टी के बाद 10 दिन पहले स्कूल लौटी थी. उसने स्कूल में मेडिकल सर्टिफिकेट की भी जमा करवाया था. छात्रा के पिता ही सुबह उसे स्कूल छोड़कर गए थे. छात्रों की मानें तो क्लास के दौरान वो अचानक चिल्लाने लगी थी. हालांकि टीचर ने उसे शांत करा दिया था. नवरंगपुरा पुलिस ने इस मामले में मेडिको-लीगल केस दर्ज किया है और जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने स्कूल के शिक्षकों, कर्मचारियों और कुछ छात्रों के बयान दर्ज किए हैं। सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है. उधर छात्रा की मौत से परिजन सदमे में हैं.

Related Articles

Back to top button