व्यापार
अनिल अंबानी की और बढ़ सकती हैं मुश्किलें, लगातार एक्शन मोड में है ED

अनिल अंबानी के ऑफिस में लगातार तीसरे दिन ED की छापेमारी जारी है. 3000 करोड़ से ज्यादा के मनी लॉन्ड्रिंग केस की जांच में कार्रवाई तेज कर दी है. उद्योगपति अनिल अंबानी के घर,दफ्तर,और अलग अलग जगहों पर आज भी प्रवर्तन निदेशालय की जांच चल रही है. पिछले 48 घंटों से लगातार उनके कार्यालयों और ठिकानों पर छापेमारी कर रहा है, गुरुवार सुबह करीब 7 बजे से शुरू हुई यह कार्रवाई आज शनिवार को भी जारी है.
सूत्रों के मुताबिक, यह छापेमारी रिलायंस अनिल धीरूभाई अंबानी ग्रुप (RAAGA) के मुंबई स्थित प्रमुख दफ्तरों पर की जा रही है. यह कार्रवाई 3000 करोड़ रुपये से अधिक के कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले से जुड़ी बताई जा रही है. हालांकि, कुछ अधिकारियों का यह भी दावा है कि इस घोटाले की रकम 24 हजार करोड़ तक पहुंच सकती है.