ब्रेकिंग
कारगिल से ऑपरेशन सिंदूर तक, भारत की सैन्य शक्ति के दो दशक जम्मू-कश्मीर के डोडा में आया भूकंप,4.1 की रही तीव्रता 25 साल की लड़की… वायरल वीडियो पर कथावाचक अनिरुद्धाचार्य ने दी सफाई, माफी भी मांगी प्लेन में मरने वाले को 1 करोड़-स्कूल में बच्चे के मरने पर 10 लाख… झालावाड़ हादसे पर पूर्व मंत्री के ... शादी के एक महीने बाद पत्नी ने कर दी ऐसी डिमांड, पति बन गया चेन स्नैचर; 15 दिन में चार बार वारदात; कै... कारोबारी की बाइक में रखा हथियार, फिर पुलिस को दे दी सूचना, अपने ही पार्टनर को कैसे फंसाया? OBC परिवार की बेटियों को बड़ा तोहफा, शादी में मिलेंगे इतने रुपये, योगी सरकार ला रही प्रस्ताव बाप, बेटी-बेटा और दादी ने खाया जहर… चारों की मौत; सागर में सामूहिक सुसाइड से हड़कंप गिट्टी खदान में युवक को लेकर गए, फिर जमकर पिलाई शराब… दोस्तों ने चाकू से गोद डाला, मौत अहमदाबाद: स्कूल की बालकनी में चाबी का छल्ला घुमाते हुए जा रही थी 10वीं की छात्रा, अचानक चौथी मंजिल स...
लाइफ स्टाइल

लिप बाम या लिप ऑयल, होंठों को मॉइस्चराइज रखने के लिए क्या है बेस्ट?

सिर्फ सर्दियो में ही नहीं बल्कि हर मौसम में होठों को सूखना एक आम समस्या बन गया है. बदलते मौसम के साथ ही मॉर्डन लाइफस्टाइल, लंबे समय तक AC में रहना और पानी कम पीना भी होठों के ड्राई होने का एक आम कारण है. ड्राई होने के साथ ही होठ फटने भी लगते हैं. ऐसे में हम सभी के ब्यूटी किट में एक चीज जरूर होती है जो है लिप बाम या लिप ऑयल.

कुछ लोग होठों को मॉइस्चराइज करने के लिए लिप ऑयल का इस्तेमाल करते हैं तो कुछ लिप बाम लगाते हैं. लेकिन दोनों में से बेहतर ऑप्शन कौन-सा है? अगर आप भी कंफ्यूज हैं कि लिप बाम लगाएं या लिप ऑयल, तो इस आर्टिकल में हम दोनों प्रोडक्ट्स के फायदे, नुकसान और इस्तेमाल के तरीके को विस्तार से समझेंगे, ताकि आप अपने होंठों की सही देखभाल के लिए बेहतर ऑप्शन चुन सकें.

लिप ऑयल Vs लिप बाम

लिप ऑयल और लिप बाम दोनों ही होठों को मॉइस्चराइज करने के लिए इस्तेमाल होते हैं. लेकिन इनके फायदे और बनावट अलग-अलग होती है. लिप बाम आमतौर पर वैक्स-बेस्ड होता है, जैसे बीजवैक्स या पेट्रोलियम जेली, जो होंठों पर एक प्रोटेक्टिव लेयर बनाता है और बाहरी रूखेपन से बचाता है. इसका इस्तेमाल सर्दियों के मौसम में ज्यादा किया जाता है.

वहीं, लिप ऑयल हल्का, नॉन-स्टिकी और हाइड्रेटिंग होता है. ये लिक्विड फॉर्म में आता है, जिसमें आमतौर पर कोकोनट ऑयल, जोजोबा ऑयल या विटामिन E जैसे इंग्रीडिएंट्स होते हैं, जो होंठों में अंदर तक नमी पहुंचाते हैं. खास बात ये कि लिप ऑयल का टेक्सचर हल्का होता है, जिससे ये मेकअप के ऊपर भी आसानी से लगाया जा सकता है.

लिप ऑयल और लिप बाम के फायदे

लिप ऑयल की बात करें तो ये लाइट फॉर्मेले वाला होता है, जो लगाने पर चिपचिपा नहीं लगता है. इसमें कोकोनट ऑयल, जोजोबा ऑयल, बादाम तेल या विटामिन E जैसे इंग्रेडिएंट्स होते हैं, जो होठों को सिर्फ बाहर ही नहीं बल्कि अंदर से सॉफ्ट और मॉइस्चराइज करते हैं. इसे लगाने से एक नेचुरल ग्लॉसी फिनिस होठों पर आती हैं.

वहीं, लिप बाम की बात करें तो ये खासतौर पर ड्राई और फटे होठों के लिए यूज किया जाता है. इसमें बीज़वैक्स, शिया बटर, पेट्रोलियम जेली या घी जैसे मोटे मॉइस्चराइजिंग एंजेट होते हैं. इसे लगाने से होठों को नमी मिलती है और फटे होठ धीरे-धीरे भरने और सॉफ्ट होने लगते हैं. सोने से पहले लिप बाम लगाने से होठों को गहराई से मॉइस्चर मिलता है.

कौन है ज्यादा बेहतर ऑप्शन?

लिप बाम और लिप ऑयल दोनों ही होठों को मॉइस्चराइज करने के लिए बेस्ट हैं. लेकिन इनका इस्तेमाल ़ होठों की कंडीशन के हिसाब से करना सही है. जैसे अगर आपके होठ कटे-फटे हैं तो लिप बाम एक अच्छा ऑप्शन है. वहीं, अगर होठों को, शाइन और नमी चाहिए तो लिप ऑयल से अच्छा कुछ नहीं है.

Related Articles

Back to top button