राजस्थान
दोनों बच्चों को दिया जहर, पत्नी का घोंटा गला, फिर पंखे से लटककर दे दी जान… राजस्थान में पलभर में खत्म हो गई 4 जिंदगियां

राजस्थान के उदयपुर में हत्या के बाद आत्महत्या करके एक पति ने सब कुछ खत्म कर दिया. इस खौफनाक वारदात के बाद से ही पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. पति ने पहले अपनी पत्नी और दो बच्चों को मार डाला. फिर खुद भी पंखे से लटककर जान दे दी. मौके से सुसाइड नोट भी मिला है, जिसे पढ़कर पुलिस भी सन्न रह हई.
मामला हिरणमगरी थाना क्षेत्र के प्रभात नगर का है. सुसाइड नोट में युवक ने आर्थिक रूप से परेशान होना बताया है. लिखा कि मैं परेशान हो चुका हूं. अब हमारे पास कोई रास्ता नहीं है. इस तरह एक हंसता खेलता परिवार पलभर में तबाह हो गया.