दिल्ली/NCR
दिल्ली में अगले 5 दिन बारिश, यूपी-बिहार समेत इन 10 राज्यों में भी अलर्ट; जानें हिमाचल-उत्तराखंड का हाल

देश के कई राज्यों में इन दिनों लगातार भारी बरसात हो रही है. आसमान में बादल छाए हुए हैं. पिछले 24 घंटों में कोंकण, तटीय और आंतरिक कर्नाटक, पश्चिम बंगाल के विशाल गंगा के मैदान, पूर्वी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा, बिहार और असम 70 से 200 मिमी बरसात दर्ज हुई. मौसम विभाग की ओर से आज भी कई राज्यों में बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है.
देश की राजधानी दिल्ली में देर रात बारिश हुई. इस वजह से राज्य में तापमान भी कुछ गिरा है और लोगों को भारी उमस से भी राहत मिली है. मौसम विभाग ने अनुमान जताया गया है कि राज्य में आज यानी 26 जुलाई को भी गरज के साथ बारिश हो सकती है. इतना ही नहीं राज्य में ये बारिश 31 जुलाई तक जारी रह सकती है.