महाराष्ट्र
‘सपने में आई थी मां और बोली- आ जा बेटा…’ 16 साल के लड़के ने फांसी लगाकर दे दी जान

महाराष्ट्र के सोलापुर से आत्महत्या का एक मामला सामने आया है. यहां अपनी मां की हालिया मृत्यु से दुखी 16 वर्षीय नाबालिग लड़के ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर अपना जीवन समाप्त कर लिया. नाबालिग नीट की तैयरी कर रहा था. मृतक की पहचान शिवशरण भुटाली तालकोटी के रूप में की गई है. शिवशरण एक मेधावी छात्र था. शिवशरण ने दसवीं कक्षा में 92 फीसदी अंक प्राप्त किए थे.
शिवशरण डॉक्टर बनना चाहता था. उसके मां का भी सपना था कि बेटा डॉक्टर बने, लेकिन कुछ समय पहले मां दुनियां छोड़ गई. मां की मौत से शिवशरण गहरे सदमे में था. इसी वजह से उसने ये खौफनाक कदम उठा लिया. मृतक के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शिवशरण अपने चाचा के घर पर फंदे से लटका मिला. उसकी मां की तीन महीने पहले पीलिया से मृत्यु हो गई थी.