ब्रेकिंग
कारगिल से ऑपरेशन सिंदूर तक, भारत की सैन्य शक्ति के दो दशक जम्मू-कश्मीर के डोडा में आया भूकंप,4.1 की रही तीव्रता 25 साल की लड़की… वायरल वीडियो पर कथावाचक अनिरुद्धाचार्य ने दी सफाई, माफी भी मांगी प्लेन में मरने वाले को 1 करोड़-स्कूल में बच्चे के मरने पर 10 लाख… झालावाड़ हादसे पर पूर्व मंत्री के ... शादी के एक महीने बाद पत्नी ने कर दी ऐसी डिमांड, पति बन गया चेन स्नैचर; 15 दिन में चार बार वारदात; कै... कारोबारी की बाइक में रखा हथियार, फिर पुलिस को दे दी सूचना, अपने ही पार्टनर को कैसे फंसाया? OBC परिवार की बेटियों को बड़ा तोहफा, शादी में मिलेंगे इतने रुपये, योगी सरकार ला रही प्रस्ताव बाप, बेटी-बेटा और दादी ने खाया जहर… चारों की मौत; सागर में सामूहिक सुसाइड से हड़कंप गिट्टी खदान में युवक को लेकर गए, फिर जमकर पिलाई शराब… दोस्तों ने चाकू से गोद डाला, मौत अहमदाबाद: स्कूल की बालकनी में चाबी का छल्ला घुमाते हुए जा रही थी 10वीं की छात्रा, अचानक चौथी मंजिल स...
महाराष्ट्र

महाराष्ट्र में मंत्रियों के ही फोन हो रहे टैप, मंत्रिमंडल में फेरबदल की संभावना के बीच क्यों उठा ये सवाल?

NCP (SP) विधायक रोहित पवार ने महाराष्ट्र सरकार पर निशाना साधते हुए दावा किया है कि महाराष्ट्र सरकार के कुछ मंत्रियों ने इस डर से अपने फोन बंद कर दिए हैं कि उनकी फोन टैपिंग हो रही है. महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने इस बयान पर पलटवार करते हुए उनके द्वारा लगाए गए आरोपों के सबूत मांगे.

रोहित पवार ने यह दावा उस समय किया जब हाल ही में शिवसेना यूबीटी ने दावा किया था कि मंत्रिमंडल में कुछ मंत्रियों के को बर्खास्त करके मंत्रिमंडल में फेरबदल किया जा सकता है.

‘सच या सिर्फ कानाफूसी’

एनसीपी नेता रोहित पवार ने शुक्रवार अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक पोस्ट साझा करते हुए महाराष्ट्र सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने लिखा कि कुछ मंत्रियों के फोन नंबर उपलब्ध नहीं हैं. ऐसी अफवाहें हैं कि उन्होंने टैपिंग के डर से अपने फोन बंद कर दिए हैं. उन्होंने कहा कि आने वाले दिन ही बताएंगे कि यह सच है या सिर्फ कानाफूसी. बता दें कि कर्जत जामखेड से दूसरी बार से दूसरी बार विधायक बने रोहित पवार, शरद पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी (सपा) के महासचिव हैं.

‘आरोप लगाना सभी का अधिकार’

उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने एनसीपी नेता रोहित पवार द्वारा लगाए गए आरोपों का पलटवार करते हुए कहा कि आरोप लगाने का अधिकार सभी को है. उन्होंने कहा कि लेकिन ऐसा करते समय उन्हें आरोपों को पुष्ट करने के लिए सबूत भी देने चाहिए. वह किस आधार पर महाराष्ट्र सरकार के मंत्रियों पर यह आरोप लगा रहे हैं.

मंत्रिमंडल में फेरबदल के समय लगाया आरोप

रोहित पवार ने फोन टैपिंग के आरोप उस समय लगाए हैं, जब शिवसेना (यूबीटी) ने दावा किया है कि मंत्रिमंडल में फेरबदल होने वाला है और कम से कम पांच से छह मंत्रियों को बर्खास्त भी किया जा सकता है. उन्होंने कहा था कि बर्खास्त किए गए मंत्रियों में अधिकांश एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली शिवसेना के होंगे.

बता दें कि हाल ही में महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस और केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने दिल्ली में बैठक की थी. जानकारी के अनुसार, इस बैठक में बीजेपी के दोनों शीर्ष मंत्रियों ने निर्णय लिया था कि महायुति सरकार के उन मंत्रियों को बर्खास्त कर दिया जाएगा, जिन मंत्रियों का प्रदर्शन पिछले 6 महीनों में असंतोषजनक रहा या उनके किसी भी काम से पार्टी को आलोचना का सामना करना करना पड़ा हो. बताया जा रहा है कि महायुति गठबंधन के आठ मंत्रियों को मंत्रिमंडल से बर्खास्त किया जा सकता है.

Related Articles

Back to top button