ब्रेकिंग
कारगिल से ऑपरेशन सिंदूर तक, भारत की सैन्य शक्ति के दो दशक जम्मू-कश्मीर के डोडा में आया भूकंप,4.1 की रही तीव्रता 25 साल की लड़की… वायरल वीडियो पर कथावाचक अनिरुद्धाचार्य ने दी सफाई, माफी भी मांगी प्लेन में मरने वाले को 1 करोड़-स्कूल में बच्चे के मरने पर 10 लाख… झालावाड़ हादसे पर पूर्व मंत्री के ... शादी के एक महीने बाद पत्नी ने कर दी ऐसी डिमांड, पति बन गया चेन स्नैचर; 15 दिन में चार बार वारदात; कै... कारोबारी की बाइक में रखा हथियार, फिर पुलिस को दे दी सूचना, अपने ही पार्टनर को कैसे फंसाया? OBC परिवार की बेटियों को बड़ा तोहफा, शादी में मिलेंगे इतने रुपये, योगी सरकार ला रही प्रस्ताव बाप, बेटी-बेटा और दादी ने खाया जहर… चारों की मौत; सागर में सामूहिक सुसाइड से हड़कंप गिट्टी खदान में युवक को लेकर गए, फिर जमकर पिलाई शराब… दोस्तों ने चाकू से गोद डाला, मौत अहमदाबाद: स्कूल की बालकनी में चाबी का छल्ला घुमाते हुए जा रही थी 10वीं की छात्रा, अचानक चौथी मंजिल स...
सिवनी

सिवनी पुलिस ने की शहर के होटलों की औचक चेकिंग, अवैध गतिविधियों पर सख्त चेतावनी

राष्ट् चंडिका न्यूज़,सिवनी,  पुलिस अधीक्षक सुनील मेहता के निर्देश पर, सिवनी कोतवाली पुलिस ने आज शहर के प्रमुख होटलों और लॉज की अचानक चेकिंग की। इस अभियान का उद्देश्य होटलों और ढाबों में संचालित हो रही अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाना और कानून-व्यवस्था बनाए रखना है।
एएसपी दीपक मिश्रा और नगर पुलिस अधीक्षक सिवनी श्रीमती पूजा पाण्डेय के मार्गदर्शन में, कोतवाली पुलिस लगातार इस तरह की चेकिंग करती रही है। इसी कड़ी में, आज शिवानी होटल, वीनस होटल, कमल कृष्ण लॉज और होटल आनंद इन की औचक जांच की गई। इस दौरान होटल संचालकों को सख्त हिदायतें दी गईं और भविष्य में किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि न होने देने के लिए पाबंद किया गया।
पुलिस द्वारा होटल संचालकों को दी गई प्रमुख हिदायतें:
 * अवैध गतिविधियों पर रोक: सभी होटल संचालक यह सुनिश्चित करें कि उनके प्रतिष्ठानों में नशे का व्यापार, जुआ-सट्टा, वेश्यावृत्ति, और हथियारों की तस्करी जैसी कोई भी अवैध गतिविधि संचालित न हो।
 * पहचान पत्र अनिवार्य: होटल में ठहरने वाले सभी मेहमानों से आधार कार्ड या मतदाता पहचान पत्र की एक कॉपी अनिवार्य रूप से ली जाए।
 * मानव तस्करी और बाल अपराध पर लगाम: मानव तस्करी और बाल अपराधों को रोकने के लिए, नाबालिग लड़कों और लड़कियों को होटलों में ठहराने से सख्ती से मना किया गया।
 * रिकॉर्ड का रखरखाव: सभी होटल संचालक अपने यहां ठहरने वाले मेहमानों का विस्तृत रिकॉर्ड रखें और एक अद्यतन रजिस्टर का संधारण करें।
 * अपराधियों की जानकारी साझा करें: यदि कोई फरार अपराधी या वांछित व्यक्ति होटल में ठहरता है, तो उसकी जानकारी प्रतिदिन स्थानीय थाने को दी जाए।
 * सीसीटीवी कैमरे और फुटेज: सभी होटलों में उच्च गुणवत्ता के सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाएं और उनके फुटेज को सुरक्षित रखा जाए।
इस चेकिंग अभियान में थाना प्रभारी कोतवाली किशोर वामनकर, सउनि संतोष बेन और अन्य स्टाफ की विशेष भूमिका रही। पुलिस की इस कार्रवाई से शहर में अवैध गतिविधियों में लिप्त लोगों के बीच एक स्पष्ट संदेश गया है कि कानून का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button