ब्रेकिंग
बाढ़ में पिता की मौत, मां-दादी भी लापता… कौन है 10 महीने की नीतिका, जो हिमाचल की बनी चाइल्ड ऑफ द स्ट... जवानों की बड़ी राहत, ऑपरेशन में घायलों को भी मिलेगी फुल सैलरी, प्रमोशन भी पा सकेंगे, गृह सचिव का ऐला... भारत तो भारत है, इसका अनुवाद न हो… इंडिया vs भारत पर मोहन भागवत ने समझा दिया मूलमंत्र आवारा कुत्तों से शहर परेशान, बच्चे चुका रहे कीमत… रिपोर्ट पर सुप्रीम कोर्ट ने लिया स्वत: संज्ञान हम दुश्मन नहीं, केंद्र ने क्रिकेट खेलने का फैसला अच्छा किया… महबूबा मुफ्ती का छलका पाकिस्तान प्रेम जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर में सेना का ‘ऑपरेशन महादेव’, 3 आतंकियों को किया ढेर, पहलगाम हमले के हो सकते है... बंगालियों को किया जा रहा परेशान… ममता बनर्जी ने कहा- दिल्ली पुलिस ने महिला और बच्चे से की मारपीट ‘डेरिंग दादी’ का कारनामा तो देखिए; 8 फीट लंबे सांप को यूं दबोचा, फिर गले में लपेट लिया बिहार में जिन लाखों मतदाताओं के नाम सूची से हटे उनके पास अब क्या विकल्प? 1 अगस्त से कैसे जुड़वा पाएं... जिसमें फैसले लेने की क्षमता उसे ही सर्वदलीय बैठक में भेजा करें… संसद में विपक्ष का हंगामा, अखिलेश या...
मध्यप्रदेश

‘हसबैंड तो खटिया से गिरे…’, देवर की बाहों में लिपटी थी भाभी, पति ने देखा तो मचा बवाल, फिर हुआ खून खराबा

दोनों रोमांस कर रहे थे, इस बात से बेखबर कि कोई उन्हें देख भी रहा है. तभी दरवाजा अचानक से खुला. सामने खड़े शख्स ने चिल्लाते हुए पूछा- ये क्या हो रहा है? रोमांस में मग्न देवर-भाभी एक दम से घबरा गए. देखा कि सामने तो महिला का पति है. महिला ने पहले तो पति से कहा कि उसका देवर के साथ कुछ भी नहीं है. देवर ने भी कहा- भैया ऐसा कुछ नहीं है. मगर पति ने तो सब कुछ आंखों से देख ही लिया था. जब पत्नी को लगा कि अब कुछ नहीं हो सकता तो उसने देवर के साथ मिलकर पति को मार डाला. ताकि दोनों के बीच का भेद किसी के सामने उजागर न हो सके.

फिर हत्या को हादसा बताते हुए देवर-भाभी पुलिस को गुमराह करने लगे. महिला ने कहा- साहब! मेरे पति खटिया से गिर गए, जिससे उनकी मौत हो गई. मगर पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने सबकुछ साफ कर दिया. पता चला कि हत्या गला घोंटकर की गई है. इसके बाद दोनों आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया. फिलहाल दोनों जेल में बंद हैं. घटना मध्य प्रदेश के सागर जिले की है.

यहां बरायठा थाना इलाके के एक गांव में 25 साल के युवक की गला घोंटकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने बताया- मृतक की पत्नी के देवर के साथ अवैध संबंध थे. पति ने दोनों को एक रात कमरे में देख लिया था. इसके बाद ही पत्नी और भाई ने मिलकर उसकी हत्या कर दी थी.

पुलिस को करते रहे दोनों गुमराह

बरायठा थाना पुलिस को वीरेन्द्र कुमार नाम के युवक की मौत की सूचना मिली थी. पुलिस मौके पर पहुंची तो वीरेन्द्र की लाश उसी के घर में कमरे में पड़ी हुई थी. पत्नी और छोटे भाई ने तब पुलिस को बताया कि वीरेन्द्र खटिया पर से गिरा और उसकी मौत हो गई. पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम कराया तो वीरेन्द्र की मौत की वजह गला दबाने से होना सामने आया. इस आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की तो जल्द ही पूरी वारदात का खुलासा हो गया.

पत्नी को भाई संग कमरे में देखा था

पुलिस ने शक के आधार पर जब मृतक की पत्नी और छोटे भाई से पूछताछ की तो वो टूट गए और अपना जुर्म कबूल लिया. देवर-भाभी के बीच अवैध संबंध थे और वारदात वाली रात वीरेन्द्र ने दोनों के एक साथ कमरे में देख लिया था. इसके बाद उनके बीच विवाद हुआ और तभी पत्नी और छोटे भाई ने मिलकर वीरेन्द्र की गला दबाकर हत्या कर दी थी. पुलिस ने आरोपी पत्नी व छोटे भाई को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

Related Articles

Back to top button