मध्यप्रदेश
शादी में देवर ने भाभी के साथ किया ऐसा डांस, आ धमकी पुलिस, पहनाई हथकड़ी और…

शादी में एक देवर ने अपनी भाभी संग जमकर डांस किया. इसका वीडियो जब वायरल हुआ तो पुलिस के भी होश उड़ गए. उन्होंने तुरंत देवर को अरेस्ट कर जेल भेज दिया. मामला मध्य प्रदेश के छतरपुर का है. यहां एक शादी समारोह में युवक अपनी भाभी संग जमकर ठुमके लगा रहा था. भाभी भी उसके साथ खुशी से डांस कर रही थी. तभी देवर ने जेब से अवैध हथियार (पिस्टल) निकाला और उसे लहराने लगा.
देवर की ये हरकत कैमरे में कैद हो गई. देखते ही देखते वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ. पुलिस के पास जब ये वीडियो पहुंचा तो उन्होंने तुरंत इस पर एक्शन लिया. उन्होंने देवर को ढूंढ निकाला. फिर हाथों में हथकड़ी पहनाए उसे थाने ले आए. बाद में उसे जेल भेज दिया गया.